अपडेटेड 2 November 2025 at 15:01 IST

'RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रख CM की कुर्सी चोरी ली', आरा में विपक्ष पर बरसे PM मोदी, कहा- बिहार में अब जंगलराज नहीं आएगा

आरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन RJD के जंगलराज की पहचान थी।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
PM Modi | Image: ANI

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मौसम की बेरुखी के बाद भी चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 2 नवंबर को बिहार दौरे पर है। पीएम मोदी ने आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया,मूसलाधार बारिश के बावजूद हजारों की भीड़ पीएम मोदी को सुनने के लिए मौजूद रही है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा बिहार में अब जंगलराज वापस नहीं आएगा।


बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद चुनावी सरगर्मी चरम पर है। मतदाताओं को लुभाने के लिए नेता मैदान में डटे हुए हैं। पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार अंतिम चरण में है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आरा, नवादा और पटना में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने बिहार पहुंचे। सबसे पहले पीएम मोदी ने आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

अब युवा बिहार में ही काम करेगा-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार देश की सबसे बड़ी युवा आबादी वाले राज्यों में से एक है, इसलिए NDA बिहार में शिक्षा और कौशल पर बहुत जोर दे रहा है। हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा। इसके लिए हमने आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने की घोषणा की है और यह सिर्फ घोषणा नहीं है, यह कैसे होगा, इसकी योजना भी जनता के सामने रखी गई है।"

RJD का जंगलराज वापस नहीं आएगा-PM मोदी

RJD और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने जनसभा में कहा, "एक तरफ NDA का ईमानदार घोषणापत्र है, दूसरी तरफ जंगलराज वाले हैं, उन्होंने अपने घोषणापत्र को झूठ, छल-कपट, लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला दस्तावेज बना दिया है। जंगलराज के लोगों, मत भूलो यह पब्लिक है, यह सब जानती है।" RJD के जंगलराज की पहचान जिन चीज़ों से होती है वह है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन था।"

Advertisement

 RJD ने कट्टा रखकर CM पद चोरी कर ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज विकसित बिहार के संकल्प के साथ पूरा NDA एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, RJD में घमासान मचा हुआ है... नामांकन वापस लेने से एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया था, कांग्रेस नहीं चाहती थी कि CM पद पर RJD के नेता का नाम तय हो लेकिन RJD ने मौका छोड़ा नहीं। RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM पद चोरी कर लिया, घोषणा करवाकर रहे।"

जंगलराज की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "अगर RJD बिहार में 'जंगलराज' और तुष्टिकरण की राजनीति लाई, तो कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी है। यह 1 और 2 नवंबर 1984 की बात है। आज भी 2 नवंबर है। कांग्रेस के लोगों ने 1 और 2 नवंबर 1984 को दिल्ली और देश के कई अन्य हिस्सों में सिख नरसंहार को अंजाम दिया था। आज भी कांग्रेस अपनी पार्टी में सिख नरसंहार के दोषियों को पूरे सम्मान के साथ नए पद दे रही है। उन्हें बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस हो या राजद, उन्हें अपने पापों का कोई पछतावा नहीं है।"
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 November 2025 at 15:01 IST