अपडेटेड 3 November 2025 at 21:10 IST
PM मोदी के 'कनपट्टी पर कट्टा' वाले बयान पर तिलमिलाए तेजस्वी यादव, बहन मीसा भारती ने दिया साथ, बोले- गुजरात में फैक्ट्री और बिहार में...
Bihar election: मीसा ने आगे कहा, “एक तरफ तेजस्वी यादव रोजगार की बात कर रहे हैं, फैक्ट्री लगाने की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ इस देश प्रधानमंत्री यहां आकर 'कट्टे' की बात कर रहे हैं... जब इस देश के प्रधानमंत्री ही इस तरह की भाषा का प्रयोग करेंगे तो आप बाकी लोगों से क्या उम्मीद रखेंगे।”
- चुनाव न्यूज़
- 4 min read

Bihar election: बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। चुनाव की तारीखें नजदीक आ गई हैं, इस बीच विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गया है।
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रख CM की कुर्सी चोरी कर ली। पीएम मोदी के इस बयान पर महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरा बनाए गए तेजस्वी यादव और उनकी बहन राजद नेत्री मीसा भारती ने पलटवार किया है।
इस भारत का दुर्भाग्य है कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं - मीसा भारती
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि वे प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा, "बिहार का और इस भारत का दुर्भाग्य है कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं.., मोकामा में गोलीबारी हो रही है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ऐसी बातें कर रहे हैं।"
मीसा ने आगे कहा, “एक तरफ तेजस्वी यादव रोजगार की बात कर रहे हैं, फैक्ट्री लगाने की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ इस देश प्रधानमंत्री यहां आकर 'कट्टे' की बात कर रहे हैं... जब इस देश के प्रधानमंत्री ही इस तरह की भाषा का प्रयोग करेंगे तो आप बाकी लोगों से क्या उम्मीद रखेंगे।”
Advertisement
हमने पहले कभी किसी प्रधानमंत्री की भाषा का इतना गिरा हुआ स्तर नहीं देखा - तेजस्वी
वहीं, प्रधानमंत्री के बयान पर तेजस्वी यादव ने भी पलटवार किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बिहार के भोजपुर में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "जिसकी जैसी भावना, उसकी वैसी सोच। हम लोग नकारात्मक बातें नहीं करते।"
उन्होंने आगे कहा, “ मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री को ऐसे शब्द क्यों पसंद हैं। जब वे गुजरात जाते हैं, तो कारखाने लगाने की बात करते हैं लेकिन जब वो बिहार आते हैं, तो बंदूकों की बात करते हैं। हमने पहले कभी किसी प्रधानमंत्री की भाषा का इतना गिरा हुआ स्तर नहीं देखा...”
Advertisement
पीएम मोदी ने आरा में क्या कहा था?
बीते दिनों बिहार के आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, "आज विकसित बिहार के संकल्प के साथ पूरा NDA एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, RJD में घमासान मचा हुआ है... नामांकन वापस लेने से एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया था, कांग्रेस नहीं चाहती थी कि CM पद पर RJD के नेता का नाम तय हो लेकिन RJD ने मौका छोड़ा नहीं। RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM पद चोरी कर लिया, घोषणा करवाकर रहे।"
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 3 November 2025 at 21:10 IST