अपडेटेड 12 November 2025 at 14:49 IST
'14 को रिजल्ट और 18 को शपथ, जो फीडबैक मिल रहे हैं उससे भाजपा और NDA के पसीने...', तेजस्वी यादव ने Exit Poll को किया खारिज
RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के एग्जिट पोल का फर्जी बताते हुए कहा कि इस तरह के सर्वे को लेकर हम न किसी खुशफहमी में रहते हैं और न ही गलतफहमी में रहते हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर वोटिंग के बाद अब सभी की निगाहें 14 नवंबर को घोषित होने वाले चुनाव नतीजों पर टिकी हुई हैं। मगर नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल्स से जहां एनडीएम खेमे में खुशी की लहर है तो वहीं, महागठबंधन की टेंशन बढ़ गई है। ज्यादातर Exit Poll में सत्तारूढ़ NDA की वापसी का दावा किया जा रहा है। अब RJD नेता तेजस्वी यादव की इस पर पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने सारे दावों को खारिज करते हुए एक बार फिर कहा कि 18 नवंबर को वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने #BiharElection2025 के एग्जिट पोल पर कहा, "हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को नतीजे होंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा। यह निश्चित तौर पर होने जा रहा है। भाजपा और NDA के पसीने छूट रहे हैं। वे लोग बौखलाहट में हैं और बेचैन हैं। कल वोटिंग के दौरान लोग बड़ी कतारों में खड़े थे।
हम ऐसे फर्जी सर्वे को नहीं मानते हैं-तेजस्वी
तेजस्वी ने सर्वे को फर्जी बताते हुए कहा, लोग खड़े रहे और एग्जिट पोल आता है यानी मतदान अभी खत्म नहीं हुआ कि एग्जिट पोल आ गया। इस तरह के सर्वे को लेकर हम न किसी खुशफहमी में रहते हैं और न ही गलतफहमी में रहते हैं। ये सर्वे केवल मनोवैज्ञानिक तौर पर जितने भी अधिकारी चुनाव में लगे हुए हैं, उनके दबाव में लाया गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, सर्वे करने वाली एजेंसियां और चैनल वही हैं, जिन्होंने भारतीय सेवा को लाहौर, करांची और इस्लामाबाद पहुंचा दिया था। सर्वे का सैम्पल साइज क्या है?
तेजस्वी के दावों पर BJP का पलटवार
वहीं, तेजस्वी के दावों पर BJP का पलटवार आया है। भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, "अंग्रेजी में एक शब्द है 'डिल्यूज़्न' जब ये हो जाती है तो व्यक्ति को 99 सीटों पर जीत दर्ज करने का भ्रम हो जाता है, खुद को मुख्यमंत्री बना लेता है और सरकार भी बना लेता है। 18 तारीख को उन्हें(तेजस्वी यादव) शपथ लेनी चाहिए और वे यह शपथ लें कि उन्होंने जीवन में आज तक जितनी चोरी की है, जितनी गलतियां की हैं या जितने पैसे कमाए हैं वो सब लौटा देंगे... और दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। इस बात की शपथ लें तो ज्यादा बेहतर रहेगा।"
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 14:49 IST