अपडेटेड 13 October 2025 at 23:18 IST
Mahua Vidhan Sabha Seat: भाई तेजस्वी के 'करीबी' के खिलाफ महुआ सीट से ताल ठोक रहे तेज प्रताप, जानिए वैशाली की इस सीट का पूरा गणित
Mahua Assembly Election 2025: साल 2020 में तेज प्रताप महुआ नहीं बल्कि समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और दूसरी बार विधायक बने। तेज प्रताप को कुल 80 हजार से अधिक वोट मिले थे। इन्होंने तब जदयू के राज कुमार राय को हराया था।
- चुनाव न्यूज़
- 4 min read

Show Quick Read
Mahua Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच आज प्रदेश के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
इस सूची में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम हैं और सबसे पहला नाम जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव का है।
तेज प्रताप एक बार फिर से वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट इनके लिए कई मायनों में खास है। फिलहाल महुआ सीट पर तेजस्वी की पार्टी राजद का कब्जा है और यहां के विधायक मुकेश कुमार रौशन हैं। आइए अब जानते हैं कि इस सीट का पूरा गणित क्या है...
महुआ से पहली बार विधायक बने थे तेज प्रताप
राजद से निष्कासित हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले ही अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई थी। उसके बाद आज इन्होंने बिहार चुनाव के लिए अपनी पार्टी से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। ये खुद महुआ सीट से चुनावी रण में हैं। तेज प्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल का चुनाव चिन्ह 'ब्लैक बोर्ड' है।
तेज प्रताप का इस सीट से खास लगाव भी रहा है क्योंकि महुआ सीट से ही तेज प्रताप पहली बार विधायक बने थे। जी हां, तेज प्रताप पहले राजद में थे। साल 2015 में वे राजद के टिकट पर महुआ विधानसभा से पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने थे। तब इनको कुल 66 हजार से अधिक वोट मिले थे।
Advertisement
साल 2020 में हसनपुर विधानसभा से बने विधायक
साल 2020 में तेज प्रताप महुआ नहीं बल्कि समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और दूसरी बार विधायक बने। तेज प्रताप को कुल 80 हजार से अधिक वोट मिले थे। इन्होंने तब जदयू के राज कुमार राय को हराया था।
महुआ से भाई तेजस्वी की बढ़ाएंगे टेंशन?
अब एक बार फिर से तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका सामना अपनी पुरानी पार्टी यानी कि छोटे भाई तेजस्वी यादव की पार्टी राजद से होने वाली है। इस सीट पर अभी राजद से मुकेश कुमार रौशन विधायक हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि महुआ सीट से चुनाव लड़कर तेज प्रताप अपने छोटे भाई और पूर्व पार्टी राजद का टेंशन बढ़ा सकते हैं।
Advertisement
राजद की सुरक्षित सीटों में से एक है महुआ विधानसभा सीट
यहां बता दें कि महुआ विधानसभा सीट, राजद की सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती रही है। तभी तो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को पहली बार विधायक इसी सीट से बनाए थे और आज भी यहां राजद का ही कब्जा है। महुआ विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यह सीट यादव और मुस्लिम बहुल मानी जाती है और राजद के ये दोनों कोर वोटर रहे हैं। इनके अलावा यहां अनुसूचित जाति की भी अच्छी खासी संख्या है।
लेकिन इस बार तेज प्रताप के द्वारा इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर राजद के लिए और खासकर तेजस्वी के लिए टेंशन की बात कही जा रही है। खैर, यह आने वाला समय और विधानसभा चुनाव का रिजल्ट ही बताएगा कि इस बार महुआ का विधायक कौन बनेगा। यहां बता दें कि महुआ में पहले चरण में 6 नवंबर को चुनाव होगा।
14 नवंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनके लिए वोटिंग होनी है। बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में कुल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे। किसी भी पार्टी या गठबंधन को बिहार में अपनी सरकार बनाने को लेकर बहुमत के लिए 122 सीटों पर जीतना जरूरी है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 23:18 IST