अपडेटेड 22 October 2025 at 11:25 IST

राहुल गांधी को जलेबी छानना हम सिखाए हैं... तेज प्रताप ने कसा तंज, चुनाव जीते तो तेजस्वी का करेंगे समर्थन? दिया जवाब

Bihar Elections 2025: जब तेज प्रताप यादव से महागठबंधन में चल रहे आपसी विवाद और खटपट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। बस इतना कहा कि ये महागठबंधन का मामला है, मेरा नहीं। हालांकि, उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसने में देरी नहीं की।

Follow : Google News Icon  
Tej Pratap Yadav taunts Rahul Gandhi on jalebi question reveals who will he support after election
तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी पर कसा तंज | Image: File Photo

Bihar Elections 2025: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव नई पार्टी बनाने के बाद जोर-शोर से चुनावी प्रचार में गए हैं। RJD से निकाल दिए जाने के बाद उन्होंने खुद की पार्टी बनाई और मंगलवार को नामांकन किया। जब वो महुआ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो रहे थे, तब पत्रकारों ने उनसे कुछ सवाल किया, जिसका तेज प्रताप ने बेबाकी से मगर टेढ़ा-मेढ़ा जवाब दिया। अब बात 'जलेबी' की हो तो सीधे जवाब की उम्मीद भी कैसे की जा सकती है।

जब तेज प्रताप यादव से बिहार चुनाव 2025 में उनके जीतने की उम्मीद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जोश में कहा, ''आप जाके देखिए महुआ में माहौल क्या है? महुआ में किसके नाम का डंका बज रहा है, वहां की जनता आपको सबकुछ बता देगी।'' इसके बाद तेज प्रताप से राहुल गांधी से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया, जिसका उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया।

तेज प्रताप ने राहुल गांधी पर कसा तंज

जब तेज प्रताप यादव से महागठबंधन में चल रहे आपसी विवाद और खटपट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। बस इतना कहा कि ये महागठबंधन का मामला है, मेरा नहीं। हालांकि, उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसने में देरी नहीं की।

तेज प्रताप यादव ने कहा, ''महागठबंधन में खटपट है या नहीं ये हमसे नहीं उनके नेताओं से पूछिए। जन शक्ति जनता दल से हम अकेले चुनाव में उतरे हैं। दिवाली तो मनेगी ही, जीत से आगाज होगा। जब उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि राहुल गांधी का जलेबी बनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, इसपर क्या कहेंगे? तेज प्रताप ने कहा- राहुल गांधी तो मेरा कॉपी कर रहे हैं। वो तो मेरा कॉपी कर के जलेबी छान रहे हैं। उनको जलेबी छानना तो हम सिखाए हैं।''

Advertisement

चुनाव के बाद किसे करेंगे समर्थन?

राहुल गांधी पर तंज कसने के बाद तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव से जुड़ा एक अहम सवाल पूछा गया, जिसपर आने वाले दिनों में सबकी नजर होगी। उनसे पूछा गया कि अगर आप चुनाव जीत गए तो किसे समर्थन करेंगे? तेज प्रताप ने साफ-साफ कह दिया कि बाद का बाद देखा जाएगा, लेकिन जाते-जाते ये भी बोल गए कि जो मजबूत होगा उसको समर्थन देंगे। उनके इस जवाब से ये संकेत मिल रहा है कि तेज प्रताप बिहार चुनाव 2025 में जीतने वाली पार्टी के पाले में भी जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bihar Election: लालू के लाल तेजस्वी या चिराग पासवान? किसके पास ज्यादा संपत्ति? चौंका देंगे ये आंकड़े

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 October 2025 at 10:10 IST