अपडेटेड 10 October 2025 at 18:17 IST

Bihar Election: चुनाव से ठीक पहले CM नीतीश को बड़ा झटका, पूर्व सांसद समेत कई नेताओं ने जताया तेजस्वी पर भरोसा, थामा RJD का दामन

Bihar Election: प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे।

Follow : Google News Icon  
Bihar Election
जदयू छोड़ RJD में शामिल हुए पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत बड़े नेता | Image: ANI/X

Bihar Election: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। प्रदेश में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। 6 और 11 नवंबर के मतदान के बाद 14 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे। इस बीच चुनाव से पहले एनडीए और खासकर सीएम नीतीश कुमार को तगड़ा झटका लगा है।

जी हां, एनडीए गठबंधन की जदयू के कई बड़े नेता आज तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद में शामिल हुए हैं। इनमें पूर्व सांसद, JDU; पूर्व विधायक JDU और बांका से JDU सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के पुत्र शामिल हैं। इस मौके पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है और कहा - अब हमारे चाचा अचेत अवस्था में हैं। JDU और बिहार अब नीतीश कुमार जी नहीं चला रहे हैं बल्कि भाजपा चला रही हैं..."


राजद में शामिल हुए ये नेता

बिहार की राजधानी पटना में जदयू के कई नेता आज सीएम नीतीश और एनडीए का साथ छोड़कर राजद में शामिल हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, संतोष कुमार कुशवाहा (पूर्व सांसद पूर्णिया, JDU), राहुल शर्मा (पूर्व विधायक घोसी, JDU), अजय कुशवाहा (पूर्व प्रत्याशी, लोजपा) और चाणक्य प्रकाश रंजन (बांका से JDU सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के पुत्र) बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद में शामिल हो गए।

मुझे विश्वास है कि इनके पार्टी में आने से दल मजबूत होगा - तेजस्वी यादव

इस खास मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इनके पार्टी में आने से दल मजबूत होगा। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार,  बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मुझे विश्वास है कि इनके पार्टी में आने से दल मजबूत होगा और सामाजिक न्याय की विचारधारा भी मजबूत होगी... अब हमारे चाचा अचेत अवस्था में हैं। JDU और बिहार अब नीतीश कुमार जी नहीं चला रहे हैं बल्कि भाजपा चला रही हैं..."

Advertisement


बिहार की कुल 243 सीटों पर होनी है वोटिंग

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनके लिए वोटिंग होनी है। बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में कुल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे। किसी भी पार्टी या गठबंधन को बिहार में अपनी सरकार बनाने को लेकर बहुमत के लिए 122 सीटों पर जीतना जरूरी है। 

ये भी पढ़ें - Bihar Election: ना-ना करते... आखिर प्रशांत किशोर से क्यों मिलने गई थीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह? दोनों ने बताए कारण

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 18:17 IST