अपडेटेड 10 October 2025 at 16:19 IST

Bihar Election: ना-ना करते... आखिर प्रशांत किशोर से क्यों मिलने गई थीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह? दोनों ने बताए कारण

Jyoti Singh Prashant Kishor Meeting: भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद कहा, "यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हो... "

Follow : Google News Icon  
Jyoti Singh Prashant Kishor Meeting
प्रशांत किशोर और ज्योति सिंह (फाइल फोटो) | Image: Jan Suraj/X/Jyoti Singh/Insta

Jyoti Singh Prashant Kishor Meeting: बिहार में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। 6 और 11 नवंबर के मतदान के बाद 14 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे। इस बीच प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है।

भोजपुरी के स्टार सिंगर पवन सिंह के फिर से बीजेपी में जाने और विधानसभा के चुनाव लड़ने की खबर के बीच उनकी नाराज पत्नी ज्योति सिंह ने आज जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) से मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर कई बातें कही जा रही हैं। कई लोगों का मानना है कि ज्योति सिंह पवन सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। खैर, इस बीच पटना के शेखपुरा आवास पर मीटिंग के बाद खुद प्रशांत किशोर और ज्योति सिंह ने खास जानकारी दी है।


टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई है - ज्योति सिंह

यहां बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्तों में काफी दरार आई हुई है। दोनों का तलाक के लिए मामला कोर्ट में चल रहा है। हाल ही में ज्योति सिंह पवन सिंह के आवास पर गई थीं, लेकिन वहां उन्हें निराशा हाथ लगी थी और उन्होंने रो-रोकर पवन सिंह पर कई आरोप भी लगाए थे। हालांकि, पवन सिंह ने भी इन आरोपों पर अपनी सफाई दी थी और ज्योति पर आरोप लगाया था कि वे चाह रही थी कि पवन सिंह उन्हें विधायकी का चुनाव लड़ाएं।

खैर, अब ज्योति सिंह और प्रशांत किशोर की मीटिंग हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद कहा, "यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हो... मैं उन तमाम महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जिनके साथ यह अन्याय हो रहा है। बस इसलिए मैं प्रशांत किशोर से मिलने आई हूं... यहां पर चुनाव को लेकर या टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई है..."

Advertisement


पवन सिंह भी हमारे मित्र हैं... हम कुछ नहीं कह सकते हैं - पीके 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार,  जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा, "ज्योति सिंह यहां बिहार की महिला के तौर पर आई हैं... इनकी बातों को हम लोगों ने सुना है। सबसे पहले तो इन्होंने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की है... उन्होंने बस अपनी यह बात रखी है कि इनके साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है, उसमें यह चाहती हैं कि इनके साथ जो हुआ है कम से कम बिहार की दूसरी महिलाओं के साथ ऐसा ना हो।"

उन्होंने आगे कहा, " यह चाहती हैं कि उन्हें जन सुराज से मदद मिले... किसी भी पारिवारिक मामले में जन सुराज की कोई भूमिका नहीं है लेकिन सुरक्षा के मामले में जन सुराज पूरी तरह से आपके साथ खड़ा रहेगा... पवन सिंह भी हमारे मित्र हैं, यह उनका पारिवारिक मामला है और इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं। मेरी ये सामाजिक जिम्मेदारी है कि मैं इनसे मुलाकात करूं और इनकी बात सुनूं... बिहार की कोई भी महिला, शहरी या अन्य व्यक्ति यदि उसे लगता है कि हमारे सामने अपनी बात रखने से उसे मदद मिल सकती है तो हम सुनने के लिए तैयार हैं।"

Advertisement

ये भी पढ़ें - Bihar Election: तो मान गए चिराग पासवान? सीट शेयरिंग के बीच फिर दिया बड़ा बयान, कहा- जहां मेरे प्रधानमंत्री खड़े हैं, वहां…

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 16:19 IST