अपडेटेड 10 October 2025 at 13:13 IST
Bihar Election: तो मान गए चिराग पासवान? सीट शेयरिंग के बीच फिर दिया बड़ा बयान, कहा- जहां मेरे प्रधानमंत्री खड़े हैं, वहां...
Chirag Paswan: सीट शेयरिंग को लेकर नित्यानंद राय और चिराग पासवान के बीच कई बैठकें हुई। ऐसा लगता है कि अब सीट बंटवारे को लेकर उलझा मामला सुलझ गया है। चिराग के हालिया बयान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 को लेकर NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मचा घमासान अब खत्म होता नजर आ रहा है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल देखने मिल रही थी। कहा जा रहा था कि जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की मांगें मामला उलझा रही है। चिराग पासवान और नित्यानंद राय की ताबड़तोड़ बैठकों के बाद सीट शेयरिंग के मुद्दे पर अब सहमति बनती नजर आ रही है। चिराग के हालिया बयान से ऐसे संकेत भी मिले हैं।
सीट शेयरिंग को लेकर शुक्रवार (10 अक्टूबर) को भी बैठकों और मुलाकात का सिलसिला जारी रहा। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय आज सुबह फिर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पहुंचे।
अंतिम दौर में पहुंच चुकी है बातचीत- चिराग
नित्यानंद राय संग बैठक खत्म होने के बाद चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "जानता हूं आप सब घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, वो भी जल्द हो जाएगी। पर इतना मैं जरूर कहूंगा कि बातचीत बहुत अच्छे से, जैसा नित्यानंद जी ने कहा कि बहुत ही सकारात्मक रूप से बातचीत हो रही है। अपने अंतिम दौर में यह बातचीत पहुंच चुकी है। हम हर चीज की पहले ही चर्चा कर लेना चाहते हैं जिससे बाद में गठबंधन के अंदर किसी भी चीज को लेकर सीटों, प्रत्याशियों या प्रचार के बारे में किसी भी प्रकार की असहमति न हो।"
चिराग ने आगे यह भी कहा, "जहां पर मेरे प्रधानमंत्री खड़े हैं, वहां पर कम से कम मुझे अपने सम्मान करने की जरूरत नहीं है।"
Advertisement
सबकुछ सकारात्मक है- नित्यानंद राय
वहीं, मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी ऐसे ही संकेत दिए। उन्होंने कहा, "चिराग पासवान कैबिनेट मंत्री हैं और उन्होंने आपको बहुत स्पष्ट शब्दों में आपसे जो कुछ कहा है। बिहार में एनडीए सरकार बनाने की उनकी मन की जो योजना है, उसके बारे में विस्तृत से आपको बताया।" नित्यानंद राय ने जोर देकर कहा कि सबकुछ सकारात्मक है।
4 बार चिराग से मिले नित्यानंद राय
बता दें बीते 24 घंटे के अंदर चार बार नित्यानंद राय और चिराग पासवान की मुलाकात हो चुकी है। गुरुवार (9 अक्टूबर) को नित्यानंद दो बार उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे थे। बाद में देर शाम बिहार BJP प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी उनके साथ चिराग के आवास गए थे।
Advertisement
चिराग पासवान को लेकर कहा जा रहा है कि वो भी 36-40 सीटों की मांग कर रहे थे, जिसको लेकर ही वो नाराज थे। हालांकि अब उनके बयानों से लग रहा है कि उनकी ये नाराजगी दूर हो गई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 October 2025 at 13:13 IST