अपडेटेड 30 October 2025 at 16:55 IST

'नीतीश कुमार बीजेपी के चुनावी दूल्हे हैं, पद के लिए...', बिहार में CM के लिए नो वैकेंसी पर अखिलेश यादव का BJP पर पलटवार

अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की संभावना भी जताई और कहा कि सरकार चलाने में जो भी सहयोग बन पड़ेगा, सपा उनकी मदद के लिए तैयार है। उन्होंने तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच सियासी झगड़े को बीजेपी की 'झगड़ा लगाने की आदत' बताया।

Follow : Google News Icon  
Samajwadi Party Alleges BJP For 'Suppressing Opposition Voice' After Facebook Suspends Akhilesh Yadav’s Account
Samajwadi Party Alleges BJP For 'Suppressing Opposition Voice' After Facebook Suspends Akhilesh Yadav’s Account | Image: ANI

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजीपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार चुनाव, केंद्र सरकार की नीतियों और उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'चुनावी दूल्हा' बताया और दावा किया कि बिहार बदलाव मांग रहा है।

नीतीश कुमार 'चुनावी दूल्हा', बिहार मांग रहा बदलाव: बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "वो (नीतीश कुमार) बीजेपी के दूल्हे हैं, वो सिर्फ चुनावी दूल्हा है, पद के लिए वो दूल्हा नहीं हैं। नीतीश चुनावी मुख्यमंत्री हैं।" सपा अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि बिहार अब बदलाव मांग रहा है और बेहतर खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर जाना चाहता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी एक षड्यंत्र के तहत नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने का दावा कर रही थी, जबकि अब "वो अब केवल चेहरे के लिए मुख्यमंत्री हैं।" अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि विपक्ष के लोग मंचों से कह रहे हैं कि चुनाव के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी, बल्कि सिर्फ चुनाव के लिए उनको रख रही है।

यादव ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की संभावना भी जताई और कहा कि सरकार चलाने में जो भी सहयोग बन पड़ेगा, सपा उनकी मदद के लिए तैयार है। उन्होंने तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच सियासी झगड़े को बीजेपी की 'झगड़ा लगाने की आदत' बताया।

Advertisement

प्रधानमंत्री पर 'किलर' टिप्पणी और अर्थव्यवस्था पर सवाल: अखिलेश यादव ने अमेरिका के राष्ट्रपति की प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "20 साल का कार्यकाल और जिस तरीके से ट्रंप, अमेरिका समय-समय पर आइना दिखा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री को किलर बोल रहे हैं।" उन्होंने कहा कि अमेरिका मज़ाक उड़ा रहा है।

अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने टैरिफ नीति पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "टैरिफ लगने का मतलब, आपकी अर्थव्यवस्था चौपट कर रहे हैं।" उन्होंने पूछा कि टैरिफ से कितना बुनकर सफर कर रहा है। इसके अलावा, उन्होंने केंद्र सरकार पर चीन के साथ सीमा विवाद पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन ने भारत की कितनी ज़मीन छीन ली है, यह बताने को भारत सरकार तैयार नहीं है।

Advertisement

किसानों की खाद समस्या और फौज की भर्ती

किसानों से जुड़े मुद्दे उठाते हुए सपा प्रमुख ने डीएपी खाद की कमी पर चिंता जताई। उन्होंने सवाल किया, "बताइये खाद किसी दुकान में मिल रही है, डीएपी खाद नहीं है, किसान लाइन में लगा है।" उन्होंने यह भी कहा कि जब तक फौज की भर्ती पक्की नहीं हो जाती, वे लड़ते रहेंगे।

CM योगी पर 'नाम बदलने' का आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री नाम बदल देते हैं... जहां जा रहे हैं, उसका नाम बदल देते, उसका नाम बदल देते तो शेर सिंह रख देते। योगी होकर क्या भाषा है।” उन्होंने कहा कि निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश पिछड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश गूगल, मेटा का सबसे बड़ा सेंटर बनने जा रहा है, और सबसे ज्यादा निवेश आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और तमिलनाडु में आ रहा है।

चुनावी धांधली का आरोप और 'SIR' में गड़बड़ी

अखिलेश यादव ने SIR को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट भी साथ खड़ा हुआ, सुधार आया। चुनाव आयोग निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता है।"

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग SIR में घोटाला करना चाहते हैं और वोटर लिस्ट को ठीक रखना ज़रूरी है। उन्होंने दावा किया कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की लिस्ट में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग का कोई व्यक्ति नहीं है, और कहा, “यूपी के एक भी बीएलओ एक भी मुस्लमान नहीं है, एक भी यादव नहीं है। इसलिए गैरलोकतांत्रिक हैं।” अखिलेश यादव ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि वैकेंसी जनता बनाती है और जनता जिसकी चाहती है, वो वेकेंट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- 'कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन...PM मोदी का तेजस्वी पर हमला

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 October 2025 at 16:55 IST