अपडेटेड 30 October 2025 at 12:45 IST

'कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन; यही RJD की पहचान', मुजफ्फरपुर में PM मोदी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला

पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि आपकी इतनी भीड़ बता रही है कि इस बार फिर से एनडीए सरकार आने वाली है।

Follow : Google News Icon  
PM Modi fiery katta, kroorta, katuta, kushashan jibe at RJD in Muzaffarpur
'कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन; यही RJD की पहचान', मुजफ्फरपुर में PM मोदी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला | Image: X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के लिए अब महज़ कुछ दिन बचे हैं। चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में तेजी आ गई है। पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि आपकी इतनी भीड़ बता रही है कि इस बार फिर से एनडीए सरकार आने वाली है। बिहार में फिर से सुशासन सरकार आएगी। छठ महापर्व के बाद यह मेरी पहली जनसभा है। छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है। देश और दुनिया में छठ महापर्व मनाया जाता है। 
 
पीएम मोदी ने कहा, हमलोग छठ की गीत सुनकर भावविभोर हो जाते हैं। छठी मैया में मां की भक्ति, समता, ममता और सामाजिक समरसता है। छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में मनाते हैं। हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में छठ महापर्व शामिल हो। यह सूची बड़ी जांच पड़ताल और लंबी प्रकिया के बाद यह सूची बनती है। हमारी सरकार कोशिश कर रही है कि यूनेस्को की इस सूची में छठ महापर्व का नाम शामिल हो। अगर ऐसा होता तो हर बिहारियों को गर्व होगा।

'कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन; यही RJD की पहचान'

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा बिहार स्वाभिमान की धरती है। जिन लोगों ने छठ पूजा को गाली देने का काम किया है। बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। एनडीए और भाजपा की पहली प्राथमिकता ही बिहार का विकास है। पीएम मोदी ने कहा कि कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन ही जंगलराज वालों की पहचान है। यह उनके साथियों की पहचान बन गई है। राजद और कांग्रेस वाले केवल अपने परिवार का भला करते हैं। ऐसे लोग बिहार का भला नहीं कर सकते हैं। बिहार का भला करने के लिए उद्यम, उद्योग चाहिए। उद्योग के लिए जमीन, बिजली और कानून का राज चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा- 'जंगलराज के दिनों को याद करते हैं, तो अंदाजा लगता है कि हालात कितने खतरनाक थे। आप मुजफ्फरपुर के लोग आरजेडी सरकार में हुआ गोलू अपहरण कांड कभी नहीं भूल सकते। इसी शहर में 2001 में स्कूल जाते हुए एक छोटे से बालक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े किडनैप के लिया था और बदले में बहुत सारे रुपये मांगे थे। और जब रुपये नहीं दे पाए, तो आरजेडी के इन चट्टे-बट्टों ने उस छोटे से बालक के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे।'

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Bihar Election: हेलीकॉप्टर से प्रचार करने गए तेज प्रताप यादव को RJD समर्थकों को खदेड़ा, लालटेन जिंदाबाद के लगे नारे तो बाईरोड निकले JJD चीफ

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 October 2025 at 12:45 IST