अपडेटेड 30 October 2025 at 10:39 IST

Bihar Election: हेलीकॉप्टर से प्रचार करने गए तेज प्रताप यादव को RJD समर्थकों को खदेड़ा, लालटेन जिंदाबाद के लगे नारे तो बाईरोड निकले JJD चीफ

बिहार के महनार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

Follow : Google News Icon  
Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप .यादव (फाइल फोटो) | Image: Tej Pratap Yadav/X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

बिहार के महनार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। यहां के हीरानंद उच्च विद्यालय परिसर में जब तेज प्रताप यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के समर्थक उनके खिलाफ नारे लगाने लगे। भीड़ में मौजूद लोगों ने ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ और ‘लालटेन छाप जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए तेज प्रताप के काफिले को खदेड़ दिया।

तेज प्रताप हेलीकॉप्टर से सभा स्थल तक पहुंचे थे, लेकिन समय बीत जाने के कारण हेलीकॉप्टर वापस लौट गया। सभा के बाद जब वे सड़क मार्ग से महुआ की ओर जा रहे थे, तभी यह विरोध बढ़ गया और RJD समर्थकों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। JJD उम्मीदवार जय सिंह राठौर, जिनके समर्थन में तेज प्रताप प्रचार करने पहुंचे थे, ने इस घटना के लिए RJD उम्मीदवार रविंद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराया। राठौर ने आरोप लगाया कि यह पूरी साजिश RJD समर्थकों द्वारा रची गई थी ताकि सभा में माहौल बिगाड़ा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि रविंद्र सिंह ने करोड़ों रुपए खर्च करके पार्टी का टिकट खरीदा है और चुनाव जीतने के लिए पैसे और शराब का इस्तेमाल कर रहे हैं। राठौर के मुताबिक, यह सब जंगलराज को वापस लाने की कोशिश है, लेकिन जनता अब सब जान चुकी है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की है।

तेज प्रताप पहले बोल चुके है तेजस्वी पर ह‍मला

इस घटना ने लालू यादव के परिवार में चल रहे तनाव को और उजागर कर दिया है। तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच पिछले कुछ समय से मतभेद गहराते जा रहे हैं। तेज प्रताप पहले ही तेजस्वी पर यह कहते हुए निशाना साध चुके हैं कि वे लालू प्रसाद यादव की छत्रछाया में रहकर खुद को ‘जननायक’ बताते हैं, जबकि सच्चा जननायक वही होता है जो जनता के बीच जाकर उनके लिए काम करे। चुनावी प्रचार को लेकर भी दोनों भाइयों के बीच तल्खी बढ़ी है। तेज प्रताप ने स्पष्ट कहा था कि अगर तेजस्वी उनके क्षेत्र महुआ में प्रचार करने आएंगे, तो वे भी राघोपुर जाकर प्रचार करेंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- मुस्‍कुराए, हाथ मिलाया, पीठ ठोकी और... 6 साल बाद मिले ट्रंप और जिनपिंग, टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने चीनी राष्ट्रपति को बताया 'टफ निगोशिएटर'

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 October 2025 at 10:39 IST