अपडेटेड 8 November 2025 at 12:34 IST
'बिहार में Hands up, जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका' सीतामढ़ी में राजद-कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, कहा-नहीं चाहिए कट्टा सरकार
Bihar election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजद पर जमकर हल्ला बोला है। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि बिहार के पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है। उन्होंने बिहार में Hands up... का भी जिक्र किया।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी मे चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजद पर जमकर हल्ला बोला है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्हें कहा कि 'पहले चरण के मतदान में बिहार ने कमाल कर दिया है। चारों तरफ ये चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास को चुना है, NDA को चुना है'। आगे रैली में कहते हैं कि 'बिहार की बहनों-बेटियों ने भी NDA की विजय पक्की कर दी है'।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार की बहनों का ध्यानवाद भी किया है। अपने भाषण में कहा कि 'सीतामढ़ी में जो माहौल देख रहे हैं, वो दिल को छूने वाला है। आगे उन्होंने कहा कि 'नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार NDA सरकार'। रैली में उन्होंने राजद-कांग्रेस को लेकर कई अन्य और भी कटाक्ष किए। उन्होंने भाषण में hands up से लेकर कट्टा सरकार जैसे मुद्दों से राजद को घेरने का काम किया।
65 वोल्ट का झटका लगा- पीएम मोदी
सीतामढ़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राजद और कॉंग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है। पहले चरण में बिहार ने कमाल कर दिया है।' आगे सम्बोधन में उन्होंने कहा कि 'RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये इनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ-साफ दिखता है। आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और इनके नारे सुन लीजिए। आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते हैं, क्या बोलते हैं'।
नहीं चाहिए कट्टा सरकार- पीएम मोदी
सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी राजद पर हमला करते हुए कहा कि 'माहौल भी इस बात का संदेश दे रहा है कि - नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार NDA सरकार। आगे वो कहते हैं कि 'RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये इनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ-साफ दिखता है'।
बिहार में hands up- पीएम मोदी
राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'अब बिहार में hands up कहने वालों के लिए जगह नहीं है। बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, एडवोकेट और अदालत में जज बनेगा। हमारे बच्चे खेल में आगे बढ़ें, इसलिए हम उन्हें बैट, हॉकी स्टिक, फुटबॉल और वालीबॉल दे रहे हैं।'
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 November 2025 at 12:25 IST