अपडेटेड 2 November 2025 at 08:16 IST

Bihar Election: PM मोदी आज बिहार में भरेंगे चुनावी हुंकार, पटना में रोड शो तो आरा-नवादा में जनसभा को करेंगे संबोधित; जानें शेड्यूल

बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार में चुनावी हुंकार भरेंहे। जानें पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

Follow : Google News Icon  
PM Modi
PM Modi | Image: X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसै-जैसे नजदीक आ रही है, प्रचार-प्रसार जोर पकड़ता जा रहा है। पहले चरण के मतदान से ठीक पहले सभी राजनीति दलों ने चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 2 नवंबर को एक बार फिर बिहार में चुनावी हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी राजधानी पटना में रोड शो करेंगे तो आरा-नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था भी टेकेंगे।


बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है। मतदान से पहले प्रदेश में चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार में मेगा चुनावी शक्ति प्रदर्शन करेंगे। पीएम मोदी आरा, नवादा और पटना में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री आरा और नवादा में जनसभा में हुंकार भरेंगे तो पटना में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे। जानें पीएम मोदी के बिहार दौरे का पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी आरा में जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे, जहां वे NDA प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे की शुरुआत भोजपुर जिले के आरा से होगी। दोपहर 1:30 बजे पीएम मोदी यहां पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान की अपील करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है और बड़ी भीड़ जुटने की उम्मीद है।

नवादा में NDA का शक्ति प्रदर्शन

इसके बाद पीएम मोदी नवादा के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर 3:30 बजे पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार के नवादा के कुंती नगर में पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बिहार में दो अहम जनसभाओं को संबोधित करने के साथ-साथ पटना में रविवार शाम एक मेगा रोड शो भी करेंगे और इसके बाद पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे।

Advertisement

पटना में मेगा रोड शो करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी रविवार शाम को राजधानी पटना पहुंचेंगे। शाम 5:25 बजे वे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पुष्पांजलि के ठीक बाद, शाम 5:30 बजे पटना में प्रधानमंत्री का भव्य रोड शो होगा।  3 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो में हजारों समर्थक सड़कों पर उतरकर पीएम का स्वागत करेंगे। यह रोड शो कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होकर गांधी मैदान के उद्योग भवन तक जाएगा। दौरे का समापन शाम 6:45 बजे पटना साहिब गुरुद्वारा में होगा, जहां पीएम मोदी मत्था टेकेंगे। वे राज्यवासियों की शांति, समृद्धि और एकता की कामना करेंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar: दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा एक्शन,बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 November 2025 at 08:16 IST