अपडेटेड 16 November 2025 at 22:15 IST
'10 हजार में बिहार सरकार मिलती है...', बिहार में करारी हार के बाद मुकेश सहनी का आया बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद महागठबंधन के नेता मुकेश सहनी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि 'पैसे के दम पर उनको जनादेश मिला है।' उन्होंने लालू परिवार में मचे हलचल के बारे में भी जवाब दिया।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद महागठबंधन के नेता और उपमुख्यमंत्री के उम्मीदवार मुकेश सहनी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बीजेपी और जेडीयू को बधाई देते हुए एनडीए (NDA) पर गंभीर आरोप लगाया है। हार के बाद लालू परिवार में मचे कलह के बारे में भी उन्होंने जवाब दिया है।
इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फिलहाल हम बहुमत को स्वीकार करते हैं और एनडीए को बधाई देते हैं। आगे उन्होंने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में VIP पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। वहीं, महागठबंधन सिर्फ 35 सीटें ही जीत पाई थी। एनडीए ने इस चुनाव में 202 सीटें अपने नाम करने में कामयाब रही और बहुत जल्द सरकार बनाने वाली है।
10 हजार में बिहार की सरकार मिलती है- मुकेश सहनी
एक इंटरव्यू में बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बारे में मुकेश सहनी से पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि '10 हजार में बिहार सरकार मिलती है।' आगे एनडीए पर कटाक्ष करते हुए वो कहते हैं कि 'देश का लोकतंत्र खतरे में है। चुनाव के समय में अगर किसी को पैसे दिए जाए, तो यह एक बड़ा सवाल है, उन्हें पैसे के दम पर जनादेश मिला है।'
लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ेंगे
इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'हम मजबूती से लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ेंगे।' आगे वो कहते है कि 'अब सरकार को जीविका दीदी से किया वादा पूरा करना होगा।'एनडीए पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 'चुनाव के समय में अगर किसी को पैसे दिए जाए, तो यह एक बड़ा सवाल है।'
यह उनका पारिवारिक मामला है-मुकेश सहनी
गौरतलब है कि बिहार में करारी हार के बाद राजद परिवार में घमासान मचा हुआ है। जब उनसे लालू परिवार में मचे कहल के बारे में जब सहनी से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि 'यह उनका पारिवारिक मामला है। अगर हार होती है तो किसी एक व्यक्ति पर ठीकरा फोड़ा जाता है। मुझे लगता है कि यह सही नहीं है, हमें अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना चाहिए।'
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 November 2025 at 22:02 IST