अपडेटेड 14 November 2025 at 23:33 IST
Bihar Election : कांग्रेस से कहीं अधिक अच्छा रहा AIMIM का प्रदर्शन, सीमांचल में कायम रहा दबदबा, कइयों का बिगड़ा खेल
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। एक बार फिर बिहार में एनडीए सरकार बनाने जा रही है। बिहार चुनाव में AIMIM ने सीमांचल में एक बार फिर दबदबा कायम रखा है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम अब सामने आ गए हैं। इस चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है, वहीं महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जी हां, बिहार चुनाव में नीतीश कुमार वाले एनडीए नेतृत्व ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरी तरफ INDI महागठबंधन ने महज 35 सीट पर जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि इस चुनाव में BJP को 89, JDU को 85 और महागठबंधन से अलग होकर लड़ रही AIMIM को 5 सीटों पर जीत मिली है। ओवैसी की पार्टी ने सिर्फ किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि, कई पार्टियों का खेल बिगाड़ दिया है।
25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे
खबरों के अनुसार जब चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी INDI महागठबंधन के पास सीटों के बंटवारे का ऑफर लेकर गए थे, तब उनके ऑफर को ठुकरा दिया था। जब INDI महागठबंधन उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया, तो ओवैसी बिहार के 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं।
5 सीटों पर जीत हासिल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में AIMIM पार्टी 25 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन उसे सिर्फ 5 सीटों पर ही जीत हासिल हुई है। AIMIM ने जोकीहाट, बहादुरगंज , कोचाधामन, अमौर और बैसी सीटों पर जीत मिली है। इन सीटों पर AIMIM ने बीजेपी से लेकर राजद और कांग्रेस के उम्मीदवारों को भारी मतों से मात दी है।
सीमांचल में एक बार फिर दबदबा कायम
सीमांचल में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने फिर कमाल किया है। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी सीमांचल इलाके में ही 5 सीट जीतने में कामयाब हुई थी, हालांकि जीत के बाद AIMIM के 4 उम्मीदवार राजद के जाकर शामिल हो गए थे। इस बार भी AIMIM पार्टी सीमांचल में अपना दबदबा कायम करने में सफल रही है। मुस्लिम बहुल जिलों में फिर से AIMIM की जीत हुई है। हालांकि, अब आगे देखना है कि कहीं विजेता उम्मीदवार फिर से भाग न जाएं।
Advertisement
क्या कांग्रेस अच्छा रहा AIMIM का प्रदर्शन?
अगर सीटों के हिसाब से देखा जाए तो AIMIM का प्रदर्शन अच्छा रहा है, क्योंकि कांग्रेस एक नैशनल पार्टी है और AIMIM एक क्षेत्रीय पार्टी है। जिन इलाकों में AIMIM के उम्मीदवारों जीत दर्ज की है, उन इलाकों में भी कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन जीत AIMIM की हुई। AIMIM के उम्मीदवारों ने राजद और कांग्रेस की सीटों पर नुकसान भी पहुंचाया है। इस चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 6 सीटें जीत पाई है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 November 2025 at 23:01 IST