अपडेटेड 7 October 2025 at 11:34 IST
'6 या 11, NDA नौ दो ग्यारह...', बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही कूद पड़े लालू यादव; एनडीए पर ऐसे कसा तंज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने सोमवार को 243 सीटों के लिए मतदान कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि इस बार वोटिंग दो चरणों में होगी।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने सोमवार को 243 सीटों के लिए मतदान कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि इस बार वोटिंग दो चरणों में होगी। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर को 122 सीटों के लिए होगा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चुनाव तारीखों पर एनडीए को निशाने पर लिया। उन्होंने तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह!”
वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनावों को परिवर्तन का महायज्ञ बताते हुए कहा कि इस बार बिहार में हर नागरिक मुख्यमंत्री जैसा सशक्त होगा। उन्होंने X पर लिखा, “मेरे प्रिय बिहारवासियों, 14 नवंबर 2025 को याद रखिए। यह बिहार के उज्जवल भविष्य, परिवर्तन, विकास और उत्थान की स्वर्णिम शुरुआत होगी।” तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण समर्पण और ऊर्जा के साथ एकजुट रहने का आह्वान किया।
नीतीश सरकार पर सीधा हमला
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, परीक्षा पत्र लीक, घोटालों और कमजोर बुनियादी ढांचे का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि बिहार के युवा रोजगार और बेहतर अवसर के लिए वोट करेंगे, जिससे एक बेहतर, विकसित और नया बिहार बनेगा।
जेपी नड्डा बोले- एनडीए सरकार सुशासन का पर्याय
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भरोसा जताते हुए कहा कि बिहार की धरती भाजपा और एनडीए को भारी बहुमत का आशीर्वाद देगी। उन्होंने एनडीए सरकार को जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बताया। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने निर्वाचन आयोग से सख्त ‘रेफरी’ की भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई समाज में नफरत फैलाकर चुनाव जीतने का प्रयास करे, तो पद की ऊंचाई चाहे जितनी हो, उसे दंड मिलना चाहिए। झा ने ऐसी प्रवृत्तियों को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखने की मांग की।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली के पॉश इलाके में एनकाउंटर, मारा गया नेपाली बदमाश भीम जोरा; डॉक्टर की हत्या और बीजेपी नेता के घर की थी लाखों की चोरी
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 11:34 IST