अपडेटेड 28 October 2025 at 11:42 IST
‘भगवान मंदिर में नहीं होते…’; रवि किशन पर खेसारी लाल यादव ने कसा जोरदार तंज, बोले- वो जीते जी कुछ नहीं देंगे
Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद नेता खेसारी लाल यादव और बीजेपी नेता रवि किशन के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिल रही है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी माहौल गर्माता जा रहा है। इस बार बिहार चुनाव में भोजपुरी इंडस्ट्री के कई स्टार एक्टिव हो गए हैं। सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव को राजद ने छपरा सीट से मैदान में उतारा है। अब उनके और बीजेपी नेता रवि किशन के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिल रही है।
खेसारी लाल यादव ने रवि किशन पर तंज कसते हुए बीजेपी पर भी बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- ‘मैं धर्म के विरोध में कभी नहीं रहा और धर्म के विरोध में आज भी नहीं हूं’।
रवि किशन पर खेसारी लाल यादव का तंज
खेसारी ने आगे बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- “जो लोग धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं, जो धर्म के नाम पर भड़काते हैं, मैं उनका विरोधी हूं। उनको लगता है कि मैं उनकी सोच का विरोधी हूं तो अब मैं धर्म का विरोधी हो गया। मैंने भगवान राम के बारे में थोड़ी कुछ कहा है, मैंने कहा कि मंदिर जरूरी है लेकिन कॉलेज, शिक्षा और अस्पताल भी तो जरूरी है, लोगों का रोजगार भी तो जरूरी है। आप केवल मंदिर-मस्जिद बनाकर लोगों को कितना रोजगार दोगे”।
सिंगर ने कहा कि “किसी भी भगवान के लिए श्रद्धा दिल में होती है। मंदिर में भगवान नहीं होते, हमारे दिल में होते हैं। उत्पन्न होता है, तब हम मंदिर जाते हैं। ये है मेरा विषय। मंदिर बनना चाहिए लेकिन मंदिर के साथ साथ लोगों का ख्याल भी रखा जाना चाहिए। आप ये बताइए कि मंदिर बना दे लेकिन लोगों को अन्न ना दें, भूखे पेट भजन होता है क्या”।
Advertisement
"रवि किशन ने मरने के बाद के इंतजाम किए हैं"
खेसारी ने आगे कहा- “रवि भैया की बात पर कुछ मत कहिए। वो जीने के लिए कुछ नहीं बनाते, वो तो मरने के लिए बनाते हैं। उन्होंने सीएम योगी के सामने ही बयान दिया था कि गोरखपुर में जलोगे तो सीधा स्वर्ग में जाओगे। वो जीते जी कुछ नहीं देंगे लेकिन मरने के बाद का उनका प्रोसीजर काफी प्यारा होता है। आपके चैन से जलने के लिए व्यवस्था करेंगे लेकिन जीने के लिए कुछ नहीं करेंगे”।
खेसारी ने कहा कि रवि किशन के इस बयान पर सीएम योगी भी हंस रहे थे। उनके मुताबिक, ‘रावण तो स्वर्ग की सीढ़ी बना नहीं पाया लेकिन हमारे रवि भैया ने स्वर्ग की सीढ़ी गोरखपुर में बना दी है। जिसे जलना है, आप स्वर्ग की सीढ़ी पर जाकर बैठोगे तो सीधा स्वर्ग में चले जाओगे’।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 11:42 IST