अपडेटेड 7 October 2025 at 10:05 IST

'चारदीवारी के अंदर नहीं...', बिहार चुनाव ना लड़ने के लिए ज्योति सिंह ने रखी ये शर्त, पवन सिंह को दिया चैलेंज

Pawan Singh-Jyoti Singh: पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए दावा किया कि वो चुनाव लड़ना चाहती हैं। भोजपुरी स्टार के दावों पर अब फिर ज्योति का जवाब सामने आया है। उन्होंने पवन को मीडिया के सामने बात करने की चुनौती भी दी।

Follow : Google News Icon  
pawan singh- jyoti singh controversy
pawan singh- jyoti singh controversy | Image: Social Media

Pawan Singh- Jyoti Singh controversy: बिहार चुनाव के बीच पावर स्टार पवन सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक ओर तो उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर हैं। दूसरी तरफ पत्नी ज्योति सिंह संग उनका विवाद भी तूल पकड़ता जा रहा है। हाल ही में ज्योति का रोते हुए एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने पवन पर गंभीर आरोप लगाए। भोजपुरी एक्टर ने उनके इन आरोपों पर जवाब दिया और कहा कि ज्योति चुनाव लड़ना चाहती हैं। पवन सिंह की सफाई पर अब फिर ज्योति का जवाब आया है।

अब ज्योति सिंह का आया जवाब 

ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर फिर पलटवार किया है। उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा, "आदरणीय पति देव पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ- यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है। हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं। आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है।"

उन्हें आगे कहा, "मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं। अगर आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए। जहां तक चुनाव का प्रश्न है, अगर आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ेंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं। जहां तक आपने 'डेढ़ घंटे बैठने' की बात कही है, तो आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है। मैं आशा करती हूं कि अगर आप सच हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे। आपकी पत्नी, ज्योति।"

ज्योति ने आत्महत्या तक की दी थी धमकी 

बवाल तब बढ़ा, जब ज्योति सिंह हाल ही में पवन सिंह के लखनऊ वाले आवास पहुंच गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जा रहा। वहां पुलिस भी मौजूद थी, जो ज्योति को थाने लेकर जा रही थी। वो इस दौरान फूट-फूटकर रोती नजर आईं। इतना ही नहीं ज्योति ने आत्महत्या तक की धमकी दे दी थी।

Advertisement

पवन सिंह ने ज्योति को दिया जवाब 

ज्योति के इन आरोपों पर पवन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा, "मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब के जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा।" उन्होंने अपनी पत्नी से सवाल किया, "ज्योति सिंह जी क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरे सोसाइटी में आई तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पर बुलाया और करीब 1.30 घंटे हम लोगों की वार्तालाप हुई।"

पवन ने आगे दावा किया कि आपके द्वारा बस एक ही रट कि मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी, जो की मेरे बस का नहीं। समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाया, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनके उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो।"

Advertisement

बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला चल रहा था। 2018 में दोनों ने शादी की थी। हालांकि कुछ समय पहले दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। बाद में ज्योति ने तलाक का केस किया और एक्टर पर कई आरोप भी लगाए।

यह भी पढ़ें: Bihar: 'सुन लो तेजस्वी, तुम्हारी नादानी, तुम्हारा गुरुर...', दरभंगा की रैली में भड़के ओवैसी, RJD को दी ये चेतावनी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 October 2025 at 10:04 IST