अपडेटेड 7 October 2025 at 08:26 IST
Bihar: 'सुन लो तेजस्वी, तुम्हारी नादानी, तुम्हारा गुरुर...', दरभंगा की रैली में भड़के ओवैसी, RJD को दी ये चेतावनी
Asaduddin Owaisi attack Tejashwi Yadav: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उनकी पार्टी को महागठबंधन में शामिल ना करने के लिए RJD पर बरसते नजर आए। उन्होंने कहा कि बिहार में अगर BJP और नीतीश कुमार को सरकार बनाने से रोकता है, तो तुमको ओवैसी का हाथ पकड़ना पड़ेगा।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सोमवार (6 अक्टूबर) को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही बिहार में सियासत और नेताओं के एक-दूसरे पर जुबानी हमले और तेज हो गए हैं। दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने RJD और तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया। ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी को उनकी नादानी चुनाव में नुकसान पहुंचाएगी।
बहादुरगंज की एक रैली में ओवैसी ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव की तुलना 'शैतान' से कर दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरे किशनगंज आने के बाद पटना में बैठा शैतान अपने लोगों को भेजेगा और कहेगा ओवैसी भड़काऊ भाषण देता है।
‘लालू-तेजस्वी को लिखा खत’
अब दरभंगा की रैली में असदुद्दीन ओवैसी फिर भड़कते नजर आए। उनकी पार्टी को महागठबंधन में शामिल ना करने के लिए उन्होंने आरजेडी पर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि अख्तरुल ईमान ने लालू जी को एक खत लिखा और कहा कि हमसे मिलिए। हम आपके साथ मिलकर लड़ेंगे और बीजेपी को सरकार बनाने से रोकेंगे, मुख्यमंत्री बनाने से रोकेंगे, मोदी-अमित शाह को रोकेंगे। उसके बाद उनके बेटे (तेजस्वी यादव) ने कहा कि पिता जी को लेटर आया होगा, मुझे नहीं आया। हमने कहा इनको भी लेटर लिख दीजिए।
‘हमने 6 सीटें मांगी, हमको मंत्री पद नहीं चाहिए’
‘AIMIM प्रमुख ने कहा कि अख्तरुल ने उनको भी खत लिख दिया। ढोल-बाजे के साथ ले जाकर घर पर दिया था तेजस्वी को कि तुम सुन लो अपने कान से कि हम खत दे रहे हैं। खत में लिखा कि हमको 6 सीट दो। हमने ये भी कहा कि अगर आप मुख्यमंत्री बनते हैं, तो हमको मंत्री नहीं चाहिए। आप खुद फैसला कर लीजिए कि इसमें मेरा क्या फायदा?
Advertisement
उन्होंने आगे कहा कि हम में और उनमें एक ही फर्क है, हम कह रहे हमको ये चाहिए। उसके बावजूद वो हमसे बात करने को तैयार नहीं हैं। बिहार की जनता को मालूम हो गया कि कौन मोदी-अमित शाह और नीतीश कुमार की सरकार दोबारा बनाने से रोकना चाहता है और कौन लाना चाहता है।
‘BJP और नीतीश कुमार को रोकना है तो…’
ओवैसी ने RJD को चेतावनी देते हुए कहा, "सुन लो तेजस्वी… सुन लो RJD के नेता हम तुमको बता रहे हैं... तुम्हारी नादानी तुमको नुकसान पहुंचाएगी, तुम्हारा गुरुर तुमको कमजोर करके रख देगा। तुम समझ रहे हो कि तुम सब कुछ कर जाओगे... तुम नहीं कर सकते। तुमको बिहार में BJP को रोकना है, बिहार में दोबारा BJP और नीतीश कुमार की सरकार को रोकना है... तो तुमको ओवैसी और अख्तरुल ईमान का हाथ पकड़ना पड़ेगा। तुम नहीं पकड़ोगे, तो हमको कोई फर्क नहीं पड़ता। लड़ना हमको सबसे बेहतरीन आता है, लड़ेंगे जरूर और हम किसी से डरने वाले हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि आप तक ये बात पहुंचानी थी, आप तक ये पैगाम देना था कि देख लीजिए ये लोग बोलते थे कि ओवैसी बड़ा गुरुर करता है वो किसी से बात करना नहीं चाहता। मैं तो हमेशा से तैयार था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 08:26 IST