अपडेटेड 15 November 2025 at 08:28 IST
Bihar Elections: ई तो गजबे हो गया! सिर्फ 27 वोटों से जीते JDU उम्मीदवार, भोजपुर में RJD प्रत्याशी के साथ दिखा रोमांचक मुकाबला
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन कांटे की टक्कर वाले माहौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के एक उम्मीदवार ने 27 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन कांटे की टक्कर वाले माहौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के एक उम्मीदवार ने 27 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की। यह रोमांचक मुकाबला भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र में हुआ।
संदेश से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार राधा चरण साह और लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उनके प्रतिद्वंद्वी दीपू सिंह के बीच शुक्रवार को कड़ी टक्कर हुई। संदेश सीट पर मुकाबला सिर्फ इन्हीं दो नेताओं के इर्द-गिर्द केंद्रित था, क्योंकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के राजीव रंजन राज जैसे अन्य प्रतिद्वंद्वी उनसे काफी पीछे थे।
सुबह मतगणना के शुरुआती दौर में राजद के दीपू सिंह इस सीट से आगे चल रहे थे। हालांकि, जदयू के साह ने बढ़त बना ली और पूरे दिन बढ़त बनाए रखी। चूंकि, उनके बीच का अंतर बहुत कम था, इसलिए अंतिम दौर की मतगणना समाप्त होने तक सीट का रोमांच कम नहीं हुआ।
राधा चरण साह को विजेता घोषित किया गया
जद(यू) समर्थक 28वें और अंतिम दौर की मतगणना के बाद ही चैन की सांस ले पाए, जिसके बाद साह को विजेता घोषित किया गया। उन्हें कुल 80,598 वोट मिले, जबकि दीपू सिंह 80,571 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार राजीव रंजन राज उनसे 74,000 से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से पीछे रहे।
Advertisement
200 सीटों का आंकड़ा पार
आरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली संदेश विधानसभा सीट पहले राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) के पास थी। जद(यू) के सबसे धनी उम्मीदवारों में से एक राधा चरण साह पहले विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रह चुके हैं। वह एक व्यवसायी भी हैं और उनके कई व्यवसाय हैं। गौरतलब है कि वह पहले जलेबी बेचा करते थे। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को दिए गए उनके हलफनामे के अनुसार, साह की कुल संपत्ति ₹34 करोड़ से ज़्यादा है और उनकी वार्षिक आय ₹1.1 करोड़ है। उनके हलफनामे से यह भी पता चला है कि उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले लंबित हैं। दो साल पहले, उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी गिरफ्तार किया था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी (एनडीए) ने बिहार विधानसभा चुनाव में 200 सीटों के आंकड़े को पार करते हुए भारी जीत हासिल की।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 15 November 2025 at 08:28 IST