अपडेटेड 18 November 2025 at 08:19 IST
Bihar: 'लालू जी तेजस्वी का समर्थन कर जघन्य अपराध कर रहे हैं, रोहिणी आचार्य ने जो...', जीतन राम मांझी ने RJD विधायक दल के नेता के चयन पर उठाया सवाल
तेजस्वी यादव के RJD विधायक दल के नेता चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसा है। उन्होंने तेजस्वी का साथ देने पर लालू यादव पर हमला बोला है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के परिवार के अंदर मची कलह को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति से संन्यास लेने और परिवार से सारे रिश्ते नाते तोड़ने के ऐलान कर सबको चौंका दिया। उन्होंने इस फैसले की वजह तेजस्वी और उनके करीबियों को बताया था। इसके बाद भी तेजस्वी यादव को ही RJD विधायक दल का नेता चुना गया। अब लालू यादव के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सवाल उठाया है।
HAM प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "इसमें हमें क्या कहना है, ये उनका अंदरूनी मामला है। जहां तक विधायक दल के नेता का सवाल है, 5-10 लोग चुनेंगे। तो ये सच है कि लालू जी तेजस्वी का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, यह फैसला एक जघन्य अपराध हुआ है। रोहिणी आचार्य ने जिस तरह से बातें उजागर की हैं, इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। लेकिन इसके बावजूद, वे जिद्दी हैं।"
जीतन राम मांझी ने लालू पर बोला हमला
लालू परिवार पर तंज कसते हुए जीतन राम मांझी ने आगे कहा, "हम ये बहुत पहले से कह रहे थे जब उन्होंने कहा था कि वे इतने सारे रोजगार पैदा करेंगे। हमने कहा था कि वे बकवास कर रहे हैं। कोई भी ठंडे दिमाग से ऐसा नहीं कह सकता। हम बिहार की आम जनता को हमारी बात समझने और पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के काम को आगे बढ़ाने के उनके दृढ़ संकल्प के लिए धन्यवाद देते हैं।"
विधायक दल नेता चुने गए तेजस्वी
बता दें कि बिहार में नेता प्रतिपक्ष के रूप में विपक्षी विधायकों ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव को अपना नेता चुना है। रविवार को लालू यादव की मौजूदगी में RJD के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। मतलब कि नई सरकार के गठन के बाद सदन में विपक्ष के नेता के रूप में तेजस्वी यादव एक बार फिर नजर आएंगे।
Advertisement
तेजस्वी के समर्थन में आए लालू यादव
बैठक के बाद RJD विधायकों ने बताया कि लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया और कहा कि वे बेहतर ढंग से पार्टी को भी चला रहे हैं, संगठन को भी मजूबत कर रहे हैं। बता दें कि तेजस्वी यादव राघोपुर से राजद के विधायक हैं, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को कुल 1 लाख 18 हजार 597 वोट मिले थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार को 14 हजार पांच सौ 32 वोटों से हराया।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 November 2025 at 08:19 IST