अपडेटेड 9 November 2025 at 17:49 IST

'सरकार में कोई पद नहीं लेंगे', बिहार में दूसरे चरण के चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान; बोले- या तो अपने दम पर जीतेंगे या...

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के पूर्ण बहुमत हासिल न कर पाने की स्थिति में गठबंधन सरकार में शामिल होने की किसी भी संभावना से इनकार किया।

Follow : Google News Icon  
Prashant Kishor
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर | Image: Jan Suraaj/X

सुपौल: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के पूर्ण बहुमत हासिल न कर पाने की स्थिति में गठबंधन सरकार में शामिल होने की किसी भी संभावना से इनकार किया।

ANI के साथ एक इंटरव्यू में राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने किशोर ने स्पष्ट किया कि वह अपनी पार्टी के सिद्धांतों से समझौता करने के बजाय जनता के साथ काम करना जारी रखना पसंद करेंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा, "अगर बिहार की जनता अभी बदलाव नहीं चाहती, तो हम उनके साथ रहेंगे और अगले पांच साल तक काम करते रहेंगे। सरकार में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। जन सुराज अपने बल पर सरकार बनाएगी, या हम विपक्ष में बैठेंगे। और जरूरत पड़ी तो हम एक और चुनाव भी करवाएंगे। हम भाजपा के खिलाफ हैं, हम वैचारिक आधार पर उनका विरोध करते हैं।"

'बदलाव दिखने लगा है'

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, "हमने जन सुराज के निर्माण में अपना खून-पसीना एक कर दिया है, और बदलाव दिखने लगा है, तो चलिए नतीजों का इंतजार करते हैं। जब नतीजे आएंगे, तो सबसे बुरा क्या हो सकता है? हो सकता है कि इस बार जन सुराज को उतनी सीटें न मिलें, फिर हम अगले पांच साल काम करेंगे। इतनी जल्दी क्या है? मैं 48 साल का हूं; मैं इस काम के लिए पांच साल और दे सकता हूं।"

Advertisement

प्रशांत किशोर ने शनिवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह गुजरात को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है और फैक्टरियों की स्थापना में बिहार की अनदेखी कर रही है।

प्रशांत किशोर ने एक चुनावी रैली में कहा, "वे (भाजपा) बिहार से वोट लेते हैं, इसलिए उन्हें बिहार में भी फैक्टरियां लगानी चाहिए। पिछले 15 सालों से प्रधानमंत्री मोदी बिहार में नहीं, बल्कि गुजरात में फैक्टरियां लगा रहे हैं।"

Advertisement

'नीतीश चाचा रहेंगे की जाएंगे?'

विपक्षी महागठबंधन और सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन की आलोचना करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "क्या यह आपको स्वीकार्य है? 'नीतीश चाचा रहेंगे की जाएंगे?' क्या आप 'लालू का लालटेन' चाहते हैं? लालटेन का जंगलराज? अब अगर आप लालू, नीतीश या मोदी को वोट नहीं देंगे, तो फिर कौन बचेगा?

बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, जिसमें रिकॉर्ड 65.08% मतदाताओं ने मतदान किया। बाकी 122 सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ेंः Video: नंदुरबार में दर्दनाक हादसा, 150 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूल बस

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 November 2025 at 17:49 IST