अपडेटेड 27 October 2025 at 18:51 IST
प्रशांत किशोर के दावे से तेजस्वी का ठनकेगा माथा, पूछा सवाल- अगर बिहार को बर्बाद करने वालों को नायक कहा जाता है तो खलनायक कौन?
Bihar Election: प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।
- चुनाव न्यूज़
- 4 min read

Bihar Election, Prashant Kishor: बिहार चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, राजनीतिक दल और उनके नेताओं की रैली के साथ बयानबाजी भी तेज होती जा रही है।
इस बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने बिहार में चुनावी मुकाबले को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उनका मानना है कि प्रदेश में चुनावी लड़ाई एनडीए और जन सुराज के बीच है। उन्होंने महागठबंधन को इसमें रखा ही नहीं है। यहां बता दें कि जन सुराज राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनावी मैदान में है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर...
बिहार चुनाव में लड़ाई एनडीए और जन सुराज के बीच - प्रशांत किशोर
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार के पूर्णिया में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ाई एनडीए और जन सुराज के बीच है और महागठबंधन तीसरे स्थान पर रहेगा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के चुनावी वादे के बारे में पूछे जाने पर जन सुराज के संस्थापक ने कहा कि पिछले 5 दिनों में तेजस्वी यादव द्वारा की गई घोषणाओं का कोई मतलब नहीं है।
प्रशांत किशोर ने एएनआई से कहा, "हम हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। महागठबंधन तीसरे स्थान पर है। लड़ाई एनडीए और जन सुराज के बीच है। पिछले 5 दिनों में तेजस्वी यादव द्वारा की गई घोषणाओं का कोई मतलब नहीं है। वे प्रासंगिक बनने और दौड़ में आने के लिए यह सब कह रहे हैं। कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।"
Advertisement
किसी को भी रोजी-रोटी के लिए राज्य नहीं छोड़ना पड़ेगा - पीके
इससे पहले रविवार को मधुबनी में एक चुनावी रैली में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने दावा किया कि मतदाता नीतीश कुमार-भाजपा और लालू यादव-राजद के बीच भय से प्रेरित विकल्पों से आगे बढ़ रहे हैं, और बिहार के युवाओं पर केंद्रित एक नेतृत्वहीन, जाति-तटस्थ विकल्प पेश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "आप बिहार में एक नया राजनीतिक इतिहास बनते देखेंगे और 30 साल से जो दौर चला आ रहा था, जिसमें लोग लालू जी के डर से नीतीश कुमार बीजेपी को वोट देते थे और बीजेपी के डर से लालू यादव को वोट देते थे, वह खत्म हो रहा है। बिहार में एक नया विकल्प उभर रहा है और वह विकल्प किसी नेता, परिवार या जाति का नहीं है... वह बिहार के बच्चों का है। अगर जन सुराज पार्टी की सरकार बनती है, तो किसी को भी रोजी-रोटी के लिए राज्य नहीं छोड़ना पड़ेगा।"
Advertisement
तेजस्वी बिहार के नायक नहीं हो सकते - प्रशांत किशोर
यहां बता दें कि राजद और उसके समर्थक तेजस्वी यादव को बिहार का नायक बता रहे हैं। इस बीच प्रशांत किशोर ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा, "अगर बिहार को बर्बाद करने वालों को 'नायक' कहा जाता है, तो खलनायक कौन है?"
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, जो बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, को उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर "बिहार का नायक" कहे जाने के सवाल पर किशोर ने जवाब दिया, "अगर बिहार को बर्बाद करने वाले लोग नायक हैं, तो खलनायक कौन है? बिहार की जनता जानती है कि किन लोगों ने बिहार को इस स्थिति में पहुंचाया है..." उन्होंने कहा, "वे (तेजस्वी यादव) बिहार के नायक नहीं हो सकते।"
243 सीटों पर दो चरणों की वोटिंग के 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनके लिए वोटिंग होनी है। बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में कुल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे। किसी भी पार्टी या गठबंधन को बिहार में अपनी सरकार बनाने को लेकर बहुमत के लिए 122 सीटों पर जीतना जरूरी है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 October 2025 at 18:51 IST