अपडेटेड 3 November 2025 at 13:42 IST

Bihar Election: 'खानदानी लुटेरों ने खानदानी माफियाओं को जन्म दिया और...', मुजफ्फरपुर में लालू परिवार पर बरसे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, लालू के शासनकाल में गरीबों को तो राशन नहीं मिलता था लेकिन जानवरों के चारे को लेकर भी 900 करोड़ का चारा घोटाला हुआ था।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi
CM Yogi | Image: Yogi Adityanath/YouTube

बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 6 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है। प्रदेश में चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बिहार में चुनावी रैलियों में हुंकार भर रहे हैं। दरभंगा के बाद सीएम योगी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन औैर RJD पर जमकर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरपुर की चुनावी सभा में लालू यादव की शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि  "1992 से लेकर 2005 तक बिहार में 6 बजे के बाद कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था। पटना हाई कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि बिहार में सरकार का संचालन गुंडों के द्वारा हो रहा है।पेपर लीक एक धंधा हो चुका था। गरीबों को तो राशन नहीं मिलता था लेकिन जानवरों के चारे को लेकर भी 900 करोड़ का चारा घोटाला हुआ था।"

खानदानी लुटेरों को मौका नहीं देना है-CM योगी

RJD पर बरसते हुए सीएम योगी ने कहा, "बिहार के अन्नदाता किसान पलायन करने के लिए मजबूर हो गए थे, कोई उद्यमी उद्यम लगाने को तैयार नहीं था... बिहार के अंदर विकास के कार्यों को लेकर जब कोई व्यक्ति सवाल करता था कि सड़क बननी चाहिए तो वे(राजद) लोग कहते थे कि सड़क नहीं बननी चाहिए नहीं तो कहीं ऐसा ना हो आपके गलत कार्यों को रोकने के लिए पुलिस आ जाए... इन लोगों ने बिहार के अंदर किस प्रकार का माहौल बनाया था, खानदानी लुटेरों ने खानदानी माफियाओं को जन्म दिया और उसी को वे लोग पुन: दोहराना चाहते हैं।"

बिहार में NDA की सरकार बनेगी-CM योगी

सीएम योगी ने आगे कहा, "सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए बिहार की जनता एक बार फिर NDA को सेवा का अवसर देने के लिए तैयार है।  फिर में जंगलराज की अब वापसी नहीं होगी। हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित बिहार का संकल्प लिया है। बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी। सुशासन और विकास के मार्ग पर अग्रसर बिहार की जनता का अपार विश्वास और समर्थन भाजपा-एनडीए के साथ है।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar Election: 'INDI गठबंधन में तीन बंदरों पप्पू, टप्पू और अप्पू की जोड़ी', बिहार के दरभंगा में बोले CM योगी; RJD पर जमकर बरसे

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 13:42 IST