अपडेटेड 16 September 2025 at 18:19 IST

Student Credit Card: चुनाव से पहले छात्रों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिना ब्याज मिलेगा एजुकेशन लोन; पूरा अपडेट

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।"

Follow : Google News Icon  
Nitish Kumar
Nitish Kumar | Image: Nitish Kumar/X

Bihar student credit card yojana, CM Nitish Kumar: बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है। प्रदेश की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। इस चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

इस बीच प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक कई बड़ी घोषणाएं करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने अब बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए राहत और खुशखबरी दी है, जो अपनी उच्च शिक्षा के लिए लोन लेते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं...


बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना: 4 फीसदी तक का लगता था ब्याज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि इस योजना के तहत जो भी छात्र-छात्रा लोन लेंगे, उन्हें इसपर एक रुपये का भी ब्याज नहीं देना होगा। बता दें कि पहले इस योजना के तहत अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा लोन लेने पर सामान्य आवेदक को 04 प्रतिशत का ब्याज देना होता था। वहीं, महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदक को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता था।


स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेने पर नहीं लगेगा ब्याज - सीएम नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर घोषणा करते हुए बताया, "मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी।" उन्होंने आगे लिखा,"साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है।"

Advertisement

राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। - सीएम नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।"

ये भी पढ़ें - कांग्रेस और RJD घुसपैठियों की वकालत कर रही हैं, इनसे बिहार की पहचान को खतरा है- PM मोदी ने पूर्णिया में विपक्ष पर साधा निशाना

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 16 September 2025 at 18:19 IST