अपडेटेड 8 October 2025 at 09:56 IST

'जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत', चिराग को याद आई पापा रामविलास पासवान की दी ये सीख, सीट शेयरिंग में फंसे पेंच के बीच कही ये बात

Bihar Election: बिहार में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है। चिराग पासवान अपनी मांगों से टेंशन बढ़ा रहे हैं। इस बीच उन्होंने चिराग ने अपने पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए भावुक पोस्ट शेयर किया है।

Follow : Google News Icon  
Chirag Paswan
Chirag Paswan | Image: Facebook

Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सियासत गरमाने लगी है। NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की डिमांग मामला उलझा रही है। एक ओर तो सीट बंटवारे को लेकर तो चिराग फिलहाल टिप्पणी करने से बचते नजर आए। इस बीच उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान की दी सीख को याद किया।

दरअसल, आज (8 अक्टूबर) लोजपा (रामविलास) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि है। इस मौके पर चिराग ने अपने पिता को याद करते हुए भावुक पोस्ट किया।

पिता को याद कर भावुक हुए चिराग 

चिराग ने रामविलास पासवान की तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, "पापा हमेशा कहा करते थे... "जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।" सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेंच के बीच चिराग का ये पोस्ट चर्चाओं में आ गया है।

‘आपके सपनों को पूरा करने के लिए…’

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक दूसरी पोस्ट में अपने साथ पिता रामविलास पासवान की तस्वीर भी साझा की। उन्होंने लिखा, "पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं। बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का। आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है।"

Advertisement

बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए चिराग ने आगे लिखा, "बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है। आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है- बिहार को नई दिशा देने, हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है। आपके द्वारा बनाई गई लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं। पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सपना है कि आगामी चुनाव में आपके सपनों को पूरा किया जा सके। पापा, आपकी प्रेरणा- आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे।"

सीट शेयरिंग को लेकर क्या है चिराग की डिमांड? 

इससे पहले पटना पहुंचे चिराग पासवान एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मीडिया के सवाल पर टिप्पणी करने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा, "जैसा मैंने कहा कि सही समय पर सारी जानकारी साझा की जाएगी। अभी बहुत शुरुआती दौर में बातचीत है।" 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान ने कम से कम 40 'जिताऊ सीटों’ की डिमांड रखी है। इसको लेकर उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी ने सभी 5 सीटें जीती थीं। ऐसे में उनको विधानसभा चुनाव में भी सम्मानजनक हिस्सेदारी दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Bihar Election: सीट शेयरिंग पर NDA में फंसा पेंच? इधर मांझी नाराज, उधर टेंशन में चिराग पासवान; बोले- कुछ भी कहना जल्दबाजी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 09:56 IST