अपडेटेड 30 October 2025 at 20:14 IST
बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हड़कंप, NDA के समर्थन में करनी थी रैली, घटना के बाद आई पहली प्रतिक्रिया
Brij Bhushan Sharan Singh Helicopter: वे दिनारा विधानसभा में भी आयोजित एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को हेलीकॉप्टर से संबोधित करने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में मौसम खराब होने के कारण बृजभूषण शरण सिंह को खेत में ही अपने हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट की सूझबूझ से बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग हो गई।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Brij Bhushan Sharan Singh Helicopter: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और स्टार चुनाव प्रचारकों की ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं।
इस बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कैसरगंज से पूर्व सांसद और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता बृज भूषण शरण सिंह बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलिकॉप्टर से पहुंचे। मौसम खराब होने के कारण धान लगी खेत में उनके हेलिकॉप्टर की इमरजेंसीं लैंडिंग करानी पड़ी। इससे कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।
गनीमत रही कि पायलट की सूझबूझ से बृज भूषण शरण सिंह बाल-बाल बच गए और किसी भी प्रकार से कोई नुकसान की खबर नहीं है। वहीं, घटना के बाद पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह का पहला बयान सामने आया है।
मौसम खराब होने से बृजभूषण के हेलीकॉप्टर की खेत में लैंडिंग
बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज बिहार के दौरे पर हैं। उन्होंने संदेश विधानसभा पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया है। जनसभा को संबोधित करने के बाद वे दिनारा विधानसभा में भी आयोजित एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को हेलीकॉप्टर से संबोधित करने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में मौसम खराब होने के कारण बृजभूषण शरण सिंह को खेत में ही अपने हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट की सूझबूझ से बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग हो गई।
किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है - बृज भूषण शरण सिंह
इस घटना के बाद खुद बृज भूषण शरण सिंह ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए बताया,"आप सभी के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं।" उन्होंने पटना जाते हुए गाड़ी में बैठकर एक वीडियो बनाकर कहा - नमस्कार, मैं बृज भूषण सिंह। आज मेरा बिहार प्रदेश के अंदर दिनारा विधानसभा और संदेश विधानसभा में चुनावी सभा का कार्यक्रम था। संदेश विधानसभा का कार्यक्रम करके मैं दिनारा के लिए हेलीकॉप्टर से निकला था। अचानक मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग एक खेत में करानी पड़ी। वो किसी प्रकार की घटना नहीं है। वो लैंडिंग पायलट ने बड़े सूझबूझ से एक खेत में करा लिया। किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी।
Advertisement
मैं इस समय गाड़ी में बैठकर के पटना जा रहा हूं। किसी अफवाह में आने की जरूरत नहीं है। मैं अपना स्वयं का वीडियो खुद बनाकर के पोस्ट कर रहा हूं। किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। हमलोग पूर्णतः सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर भी पूर्णतया सुरक्षित है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हेलीकॉप्टर की सुरक्षा का प्रबंध कर दिया है। यहां के प्रशासन का और जनता का बहुत बड़ा सहयोग रहा है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 30 October 2025 at 20:14 IST