अपडेटेड 30 October 2025 at 19:33 IST
Bihar Election: BJP ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, PM मोदी को लेकर क्या था विवादित बयान?
Rahul Gandhi Attack on PM Modi: बीजेपी ने आयोग से अनुरोध किया है कि आयोग उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करे और बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दे। इसमें आगे कहा गया है कि लोकतांत्रिक और चुनावी मर्यादा की पवित्रता बनाए रखने के लिए उन्हें एक निश्चित अवधि के लिए चुनाव प्रचार करने से रोके।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Election, Rahul Gandhi Attack on PM Modi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। वे बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करके बुरे फंसते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वोट के लिए नरेंद्र मोदी स्टेज पर डांस भी कर लेंगे। वे स्टेज पर भरतनाट्यम करना शुरू कर देंगे।
राहुल के द्वारा पीएम मोदी पर ऐसी टिप्पणी के बाद बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी समेत एनडीए के तमाम नेता राहुल को निशाने पर ले रहे हैं। इस बीच बिहार की बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग के पास पहुंच गई है। आइए जानते हैं पूरी खबर...
राहुल गांधी बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगे - बीजेपी
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भाजपा की बिहार इकाई ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बीजेपी ने कहा है कि उन्होंने (राहुल गांधी) "एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक, व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी की, जो आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन है।"
बीजेपी ने आयोग से अनुरोध किया है कि आयोग उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करे और बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दे। इसमें आगे कहा गया है कि लोकतांत्रिक और चुनावी मर्यादा की पवित्रता बनाए रखने के लिए उन्हें एक निश्चित अवधि के लिए चुनाव प्रचार करने से रोके।
Advertisement
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर क्या की थी टिप्पणी?
राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा में अपनी चुनावी सभा में संबोधित करते हुए कहा था, "मोदी जी कहते हैं कि मैं जाकर यमुना में स्नान करूंगा, छठ पूजा का टाइम है। आपको दिखाने के लिए ड्रामा।"
उन्होंने आगे कहा था, " मैंने पिछली मीटिंग में कहा कि देखो भईया चुनाव से पहले आप मोदी जी से कुछ भी करवाना चाहते हो तो करवा सकते हो। अगली मीटिंग में आएंगे और भीड़ से कोई कहेगा (एक आदमी नहीं अगर भीड़ से 200 लोगों ने कहा) मोदी जी स्टेज पर जरा डांस कर दीजिए हम वोट देंगे। डांस शुरू हो जाएगा। वे स्टेज पर भरतनाट्यम करना शुरू कर देंगे।"
ये भी पढ़ें - 'नीतीश कुमार बीजेपी के चुनावी दूल्हे हैं, पद के लिए...', बिहार में CM के लिए नो वैकेंसी पर अखिलेश यादव का BJP पर पलटवार
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 30 October 2025 at 19:33 IST