अपडेटेड 14 November 2025 at 18:37 IST
Bihar Election Result 2025: 'बिहार की जनता का अभिनंदन, लोगों ने जात-पात से...', NDA की जीत के बाद SIR पर रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन को लताड़ा
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रिजल्ट सामने आ गया है। मतगणना के बाद NDA का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है, वहीं महागठबंधन का सुपड़ा साफ हो गया है है। जीत पर कई बड़े नेताओं ने बिहार की जनता को बधाई दी है। जीत के बाद SIR पर रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन को लताड़ा।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने या गए हैं। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने जो पकड़ बनाई थी और जीत में बदल गई है। मतगणना के बाद महागठबंधन काफी पीछे रह गई और NDA 200 सीटों के पार पहुंच गई है। इस चुनाव में एनडीए भारी सीटों से आगे हैं और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी पहले और जेडीयू दूसरे नंबर पर बरकरार है। वहीं, कांग्रेस एक बार फिर पहले चुनावों की तरह इस बार भी असफल रही है। इसके अलावा, VIP पार्टी भी इस चुनाव में कही दिखाई नहीं दे रही है। एनडीए की जीत की खुशी में बीजेपी से लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और नारे लग रहे हैं कि एक बार फिर ‘नीतीश बाबू लौट आए’। बिहार की जीत पर भापजा से लेकर जेडीयू के की बड़े नेताओं ने बिहार की जनता को बधाई है, तो वहीं जीत के बाद SIR पर रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन को लताड़ा है।
जनता ने जंगलराज को नकारा-रविशंकर प्रसाद
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने 200 सीटों का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है। जीत की इस खुशी पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा 'बिहार की जनता का अभिनंदन है। बिहार की जनता ने जात-पात से ऊपर उठकर वोट दिया है और एनडीए पर भरोसा जताया है।' आगे वो कहते हैं कि बिहार की जनता ने 'जंगलराज को नकारा है।' SIR पर अफवाह खबर फैलाने के लिए भी रविशंकर प्रसाद ने राजद को लताड़ा है।
डबल इंजन की सरकार ने काम किया-नितिन गडकरी
बिहार में एनडीए के भारी जीत पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा के खुशी जताई है। बिहार की जीत पर उन्होंने कहा कि 'बिहार की जनता ने NDA को जिस प्रकार से समर्थन दिया है वो बहुत ऐतिहासिक है। बिहार के लोगों ने डबल इंजन की सरकार के विकास का समर्थन किया है।'
मनोवैज्ञानिक खेल भी चल रहा-RJD सांसद मनोज झा
बिहार में एनडीए के आंकड़े पर करने के बाद RJD सांसद मनोज झा ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'वोटों की गिनती जारी है। एक मनोवैज्ञानिक खेल भी चल रहा है।' 65-70 से अधिक सीटों पर अंतर बहुत बड़ा है और हमें यकीन है कि उन सीटों पर स्थिति बदल सकती है।'
Advertisement
ये जीत है विश्वास की-मनोज तिवारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 200 आंकड़ा पार करते ही अन्य नेताओं की तरह मनोज तिवारी ने भी जीत की बधाई जनता को दी है। उन्होंने कहा कि 'इस जीत का कारण एक मात्र मोदी-नीतीश। ये जीत है विश्वास की, मोदी नीतीश से आस की।'
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 14 November 2025 at 16:20 IST