अपडेटेड 18 October 2025 at 21:55 IST
Bihar Election: बिहार पर चढ़ा चुनावी रंग, तेज प्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल का उम्मीदवार नामांकन के लिए भैंस पर बैठकर पहुंचा, VIDEO
अरुण यादव ने अपने इस अनोखे तरीके के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, "लालू यादव हमारे पूजनीय हैं, हम उन्हीं के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। लालू जी के बड़े लाल तेज प्रताप यादव की पार्टी से उम्मीदवार होने के नाते मैं लालू यादव के अंदाज़ में ही नामांकन करने पहुंचा हूं।"
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की सियासी सरगर्मी के बीच अनोखे और नाटकीय नामांकन की एक तस्वीर सामने आई है। अरवल विधानसभा सीट पर शनिवार को ऐसा ही एक मजेदार नज़ारा देखने को मिला, जब एक उम्मीदवार गाड़ी से नहीं, बल्कि भैंस पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद भारी भीड़ और प्रशासनिक अधिकारी दोनों हैरान रह गए।
जनशक्ति जनता दल (Janashakti Janata Dal) की तरफ से अरवल सीट से मैदान में उतरे इस उम्मीदवार का नाम अरुण यादव है। जनशक्ति जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की नवगठित पार्टी है, जो इस बार महागठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ रही है।
भैंस और लालू की तस्वीर, एक ही संदेश
अरुण यादव जब भैंस पर सवार होकर नामांकन स्थल पर पहुंचे, तो उनके हाथ में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव की तस्वीर थी। उनके इस अंदाज़ ने तुरंत ही लोगों को लालू यादव के पुराने, जमीनी और अनूठे राजनीतिक स्टाइल की याद दिला दी।
Advertisement
मीडिया से बात करते हुए अरुण यादव ने अपने इस अनोखे तरीके के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, "लालू यादव हमारे पूजनीय हैं, हम उन्हीं के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। लालू जी के बड़े लाल तेज प्रताप यादव की पार्टी से उम्मीदवार होने के नाते मैं लालू यादव के अंदाज़ में ही नामांकन करने पहुंचा हूं।"
उन्होंने साफ किया कि राजनीति में वह लालू यादव को ही अपना आदर्श मानते हैं, इसलिए उन्होंने उनकी तस्वीर अपने साथ रखी है। उनका यह प्रयास ग्रामीण और वंचित वर्ग से जुड़ने और लालू यादव की ‘सामाजिक न्याय’ की राजनीति का संदेश देने की ओर इशारा करता है।
Advertisement
जुट गई लोगों की भीड़
अरुण यादव के भैंस पर सवार होकर नामांकन करने की खबर जंगल में आग की तरह फैली, जिसके चलते अरवल सीट पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए पहुंच गए। भीड़ में लोग मोबाइल कैमरों से इस अनूठे राजनीतिक दृश्य को कैद करते नज़र आए।
इस चुनाव में जहां तेज प्रताप यादव RJD से अलग होकर अपनी पार्टी को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं उनके उम्मीदवार अरुण यादव का यह कदम न केवल मीडिया की सुर्खियों में आया है, बल्कि बिहार चुनाव में ‘लालू स्टाइल’ की राजनीति को भी एक बार फिर चर्चा का विषय बना दिया है।
यह भी पढ़ें-
Published By : Subodh Gargya
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 21:22 IST