अपडेटेड 4 November 2025 at 14:36 IST
Bihar Election: 'लालू परिवार ने कभी महिलाओं का भला नहीं किया, अब 30 हजार देकर...', तेजस्वी के माई-बहिन मान योजना के ऐलान पर BJP का तंज
तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार थमने से ठीक पहले बिहार की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब उनके ऐलान पर तंज कसते हुए BJP ने इसे RJD का 30 हजार रुपये का झुझुना बताया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Election: बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होना है। 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी। आज, 4 नवंबर को पहले चरण के प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन है। प्रचार का शोर थमने से पहले RJD नेता तेजस्वी यादव बिहार की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि उनकी सरकार बनते ही 14 जनवरी को महिलाओं के खाते में एकमुश्त 30 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। अब उनके इस ऐलान पर BJP की प्रतिक्रिया आई है।
तेजस्वी के ऐलान पर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा, "मुझे खुशी है कि मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा के बाद RJD का बयान आया है, लेकिन ये स्पष्टीकरण नहीं आया कि RJD ने चुनाव आयोग से ये अनुरोध क्यों किया कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत बिहार की 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को 10 हजार रुपये मिले हैं, उसे रोका जाए। RJD इस तरह दोहरी भाषा में क्यों बात कर रही है? "
ये RJD का 30 हजार रुपये का झुझुना-स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, "RJD को क्यों लगता है कि महिलाएं तुलना नहीं कर पा रही हैं कि एक तरफ NDA की 2 लाख रुपये की सुरक्षा है और दूसरी तरफ RJD का 30 हजार रुपये का झुझुना। एक कार्यकर्ता के तौर पर मैं विश्वास दिलाती हूं कि 14 तारीख को BJP-NDA की सरकार बनेगी।"
लालू परिवार ने कभी महिलाओं का भला नहीं किया-अनुराग ठाकुर
वहीं, तेजस्वी के माई-बहिन मान योजना के ऐलान पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "बिहार की जनता को जागरूक होना है, लालू परिवार ने कभी महिलाओं का भला नहीं किया। आज भी NDA सरकार जो 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है, RJD और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसे रोकने का अनुरोध किया है। इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि महिलाओं को पैसा मिले। लालू यादव की पार्टी ऐसा कर रही है, यह तेजस्वी यादव के कहने पर और राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है। मतलब एक तरफ पैसे देने से रोक रही है तो दूसरी तरफ पैसे देने का बात कर रही है। अब जनता को इनके झुठे वादों को समझना होगा।"
Advertisement
तेजस्वी ने क्या ऐलान किया?
बता दें कि तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया, "सरकार बनते ही माई-बहन मान योजना लागू कर दिया जाएगा और इसके तहत 14 जनवरी को एक साल का यानी 30,000 रुपए सीधे खातों में डालेंगे। सभी सरकारी कर्मचारियों का होम कैडर से 70 किलोमीटर की दायरे में ही ट्रांसफर पोस्टिंग हम लोग कराएंगे।"
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 13:51 IST