अपडेटेड 10 October 2025 at 23:51 IST

चुनाव से पहले बिहार में नेताओं का पाला बदलने का दौर तेज, RJD ने नीतीश को दिया झटका; तो तेजस्वी की पार्टी के कई विधायकों ने दिया इस्तीफा

Bihar Election 2025: मिली जानकारी के अनुसार, मोहनिया विधानसभा सीट से राजद की विधायक संगीता कुमारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। वहीं, इनसे पहले भभुआ सीट से विधायक और राजद के भरत बिंद ने भी इस्तीफा दे दिया था।

Follow : Google News Icon  
Bihar Election 2025
सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) | Image: Nitish Kumar/ Tejashwi Yadav/X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Bihar Election 2025: बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था। आयोग के अनुसार, बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे और इसके नतीजे 14 नवंबर दिन शुक्रवार को आएंगे। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा।

बिहार में चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे पास आती जा रही हैं, यहां सियासी हलचल तेजी होती जा रही है। इस बीच चुनाव से पहले बिहार में नेताओं का पाला बदलने का दौर भी तेज हो गया है। एक ओर जहां RJD नीतीश को झटका दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी की पार्टी के कई विधायक और नेता इस्तीफा दे रहे हैं। आइए जानते हैं अभी तक क्या कुछ हुआ है...


जदयू के पूर्व सांसद समेत कई नेताओं ने थामा RJD का दामन

आज बिहार की राजधानी पटना में जदयू के कई नेता सीएम नीतीश और एनडीए का साथ छोड़कर राजद में शामिल हुए। इनमें पूर्व सांसद, पूर्व विधायक का भी नाम है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, संतोष कुमार कुशवाहा (पूर्व सांसद पूर्णिया, JDU), राहुल शर्मा (पूर्व विधायक घोसी, JDU), अजय कुशवाहा (पूर्व प्रत्याशी, लोजपा) और चाणक्य प्रकाश रंजन (बांका से JDU सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के पुत्र) बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद में शामिल हो गए।


चेतन आनंद ने आरजेडी विधायक पद से इस्तीफा देकर जदयू का थामा दामन

साल 2020 में तेजस्वी की पार्टी राजद में हम से आने के बाद चेतन आनंद ने बिहार के शिवहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। तब उन्होंने जदयू के मोहम्मद शर्फुद्दीन को 36 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत हासिल की थी और शिवहर से राजद के विधायक बने थे। अब उन्होंने राजद के विधायक पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चेतन आनंद शिवहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वे जदयू के टिकट पर एक बार फिर से शिवहर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

Advertisement


अजय निषाद की बीजेपी में घर वापसी

आज कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद अजय निषाद अपनी पत्नी रमा निषाद के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्हें पटना में बीजेपी की सदस्यता बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलाई है। अजय निषाद ने बीजेपी में शामिल होकर घर वापसी भी की है। बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर अजय पहले कांग्रेस में चले गए थे और अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वे घर वापसी करते हुए कांग्रेस से फिर बीजेपी में आ गए हैं। अजय मुजफ्फरपुर से बीजेपी के 2014 और 2019 में दो बार सांसद रहे हैं।

राजद के कई विधायकों ने दिया है इस्तीफा

मिली जानकारी के अनुसार, मोहनिया विधानसभा सीट से राजद की विधायक संगीता कुमारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। वहीं, इनसे पहले भभुआ सीट से विधायक और राजद के भरत बिंद ने भी इस्तीफा दे दिया था। संभावना है कि आने वाले दिनों में एनडीए और महागठबंधन के कई नेता पाला बदल सकते हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें - Bihar Election: बिहार चुनाव में NDA मारेगा बाजी? सीट शेयरिंग पर बनी सहमति! कल दिल्ली में हो सकता है ऐलान

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 23:51 IST