अपडेटेड 6 November 2025 at 07:36 IST
बिहार में दूसरे चरण के लिए प्रचार हुआ तेज, आज पीएम मोदी करेंगे दो चुनावी रैलियां, शाह, नड्डा और राजनाथ सिंह की भी कई जनसभाएं
Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण के चुनाव शुरू होते ही आज से दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। आज पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, नड्डा और राजनाथ सिंह बिहार में कई जनसभा को करेंगे संबोधित।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। आज यानी 6 नवम्बर को 18 जिलों की 121 सीटों पर कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। एक तरफ आज पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है, वहीं दूसरे चरण के लिए चुनावी रैलियां भी तेज हो गई हैं। दूसरे चरण में बिहार के 20 जिले के 122 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। दूसरे चरण के लिए राजद, कांग्रेस आदि अन्य पार्टियों की तरह बीजेपी के कई दिग्गज नेता बिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। जी हां, आज पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह बिहार की कई जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
अररिया-भागलपुर में PM की जनसभा
दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इस मौके पर पीएम मोदी बिहार में आज अररिया और भागलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। खबरों के मुताबिक अररिया और भागलपुर के बाद 7 नवम्बर को पीएम मोदी भभुआ एवं औरंगाबाद जिले में भी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। कयास है कि अपनी सभाओं में पीएम मोदी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों से मतदान करने की अपील कर सकते हैं।
नरकटियागंज-मधुबन में जेपी नड्डा की जनसभा
एक तरफ पीएम मोदी दूसरे चरण के लिए कई जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार के नरकटियागंज के अलावा, मधुबन विधान सभा क्षेत्रों में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
बांका-जमुई में राजनाथ सिंह की जनसभा
जेपी नड्डा नरकटियागंज और मधुबन में होंगे तो वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बिहार के बांका, जमुई, सिकंदरा और गुरुआ में रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार की कई जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
Advertisement
पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में तेजस्वी यादव
बीजेपी के अलावा, राजद नेता और उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और सीतामढ़ी में जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा, HAM के प्रमुख जीतन राम मांझी बांका और सपा प्रमुख अखिलेश यादव बिहार के जमुई और खैरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 November 2025 at 07:36 IST