अपडेटेड 11 November 2025 at 18:58 IST
Bihar Election: बिहार की जनता ने जमकर किया मतदान, टूट गया सभी पुराना रिकॉर्ड; दूसरे चरण में 67.14 फीसदी वोटिंग ने सबको चौंकाया
Bihar Election: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में अब तक 67.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस बम्पर वोटिंग में एनडीए को या महंगाबंधन को फायदा होने वाला है। नेताओं का बयान-बाजी चालू है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Election: बिहार विधानसभा 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। पहले चरण में 121 सीटों के लिए वोट डाला गया तो वहीं दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर वोटिंग जारी है। आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव में 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जिसके बाद बिहार की राजनीति में कयास लगने लगा कि इस बार किसकी सरकार?
पहले चरण के बाद दूसरे चरण में भी बम्पर वोटिंग जारी है। प्राप्त समाचार के अनुसार शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है और वोटिंग जारी है। ऐसे में वोट प्रतिशत को देखते हुए बिहार की राजनीति में हलचल मच गया है कि इस बम्पर वोटिंग के किसका फायदा और किसका नुकसान होने वाला है। आपकी जानकारी के बता दें कि इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन एक साथ है, तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव की अगुवाई में RJD, कांग्रेस (IND) गठबंधन मैदान में है।
दूसरे चरण में अब तक 67.14 प्रतिशत मतदान
खबरों के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रिकॉर्ड टूट गया है। जी हां, चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 तक 67.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है और वोटिंग जारी है। इस बम्पर वोटिंग पर राजद प्रमुख X पर एक वीडियो शेयर करते हुए बिहार की जनता को धन्यवाद किया है। राजद के अलावा, दूसरे चरण में बम्पर वोटिंग के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन ने भी बिहार की जनता को धन्यवाद कहा है।
बम्पर वोटिंग से किसे फायदा?
पहले चरण के चुनाव में 65.08 प्रतिशत और दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान दर्शाता है कि बिहार के लोगों के दिल खोल वोट किया है। हालांकि, इस बम्पर वोटिंग को लेकर यह कहना गलत है कि किसकी सरकार बन रही है। इसका फैसला तो 14 नवम्बर को ही तय होगा कि बिहार का कमान कौन संभाल रहा है।
अलग-अलग पार्टियों का अपना-अपना दावा
बिहार विधानसभा के दोनों चरणों में बम्पर वोटिंग को लेकर बिहार की सभी पार्टियां अपना-अपना दावा कर रही हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन के अलावा तेजस्वी यादव की अगुवाई में RJD, कांग्रेस (IND) गठबंधन अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, अभी तय करना यह गलत है कि कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी। यह तो 14 नवम्बर को ही मालूम चलेगा कि बिहार का कमान कौन संभाल रहा है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 11 November 2025 at 18:58 IST