अपडेटेड 17 October 2025 at 23:34 IST

Bihar Election: महागठबंधन में मची भगदड़! कहीं RJD vs VIP तो कहीं कांग्रेस vs CPI; कंफ्यूजन में बिहार के वोटर

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, प्रत्याशी चयन को लेकर दोनों पार्टियों में लंबे समय से असहमति थी। सुलह की तमाम कोशिशों के बावजूद, अंततः दोनों पार्टियों ने अपने-अपने दावेदारों को चुनाव चिह्न देकर मैदान में उतार दिया।

Follow : Google News Icon  
bihar-election-2025-mahagathbandhan-partners-contesting-against-each-other
mahagathbandhan | Image: twitter

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन 'महागठबंधन' में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान अब साफ तौर पर दिखने लगी है। वैशाली और लालगंज सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार एक-दूसरे के विरुद्ध चुनावी समर में कूद पड़े हैं।

वैशाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नामित व्यक्ति, संजीव कुमार ने 15 अक्टूबर को अपना पर्चा भरा, जबकि ठीक दो दिन बाद 17 अक्टूबर को RJD के नामित अजय कुशवाहा ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। दोनों प्रमुख सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के इस तरह आमने-सामने आने से महागठबंधन के ज़मीनी कार्यकर्ताओं में दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि वे किस प्रत्याशी के लिए प्रचार करें।

महागठबंधन में असहमति

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, प्रत्याशी चयन को लेकर दोनों पार्टियों में लंबे समय से असहमति थी। सुलह की तमाम कोशिशों के बावजूद, अंततः दोनों पार्टियों ने अपने-अपने दावेदारों को चुनाव चिह्न देकर मैदान में उतार दिया। कांग्रेस के प्रत्याशी संजीव कुमार ने साफ कहा है कि वह किसी भी हाल में चुनाव लड़ेंगे और किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं करेंगे।

Advertisement

इसी तरह, वैशाली ज़िले की लालगंज सीट पर भी RJD और कांग्रेस सीधे मुकाबले में हैं। RJD ने दबंग नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने आदित्य कुमार राजा को अपना प्रत्याशी बनाया है। राजा के नामांकन के समय सांसद पप्पू यादव भी उपस्थित थे।

दरभंगा की गौरा-बौरम सीट पर भी महागठबंधन में पेंच फंसा है, जहां RJD के अफ़ज़ल अली ख़ान और VIP पार्टी के संतोष साहनी (मुकेश साहनी के भाई) ने पर्चा भरा है। VIP और RJD दोनों ही विपक्षी धड़े के अंग हैं, जिससे यह क्षेत्र विवाद का केंद्र बन गया है।

Advertisement

कुछ अन्य सीटों पर भी मतभेद:

1. बछवारा (बेगूसराय): यहाँ कांग्रेस के शिव प्रकाश ग़रीबदास के सामने किसान इंसान पार्टी (की) से अवधेश कुमार राय ताल ठोंक रहे हैं।

2. रोसड़ा (समस्तीपुर): यहाँ भी कांग्रेस (वी. के. रवि) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) (लक्ष्मण पासवान) आमने-सामने हैं, जो गठबंधन के भीतर असहजता पैदा कर रहा है।

3. कहलगांव: इस सीट पर RJD ने रजनीश यादव को और कांग्रेस ने प्रवीण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सीटों के बंटवारे में तालमेल की कमी और स्थानीय नेताओं की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा ने महागठबंधन की एकजुटता को कमज़ोर कर दिया है। यदि यही हालात बने रहे, तो इन क्षेत्रों में विपक्षी खेमे को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में ओसामा की एंट्री... जानिए उनके पिता शहाबुद्दीन की कुंडली

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 23:34 IST