अपडेटेड 28 October 2025 at 22:12 IST

बिहार चुनाव से पहले BJP का बड़ा बयान, सीएम पद पर कोई वैकेंसी नहीं, नीतीश कुमार ही हमारे नेता

रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा, "नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। उन्होंने बिहार में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। हमारी पूरी टीम उनके नेतृत्व में आगामी चुनावी लड़ाई में एकजुट होकर जुटी हुई है।"

Follow : Google News Icon  
Nitish Kumar
Nitish Kumar | Image: CMO Bihar

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने बड़ा और स्पष्ट बयान दिया है। रविशंकर प्रसाद ने दो टूक शब्दों में कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई "वैकेंसी" नहीं है, और नीतीश कुमार ही हमारे सर्वमान्य नेता हैं।

'नीतीश कुमार हमारे नेता'

रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा, "नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। उन्होंने बिहार में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। हमारी पूरी टीम उनके नेतृत्व में आगामी चुनावी लड़ाई में एकजुट होकर जुटी हुई है।"

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार ने विकास और सामाजिक सुधारों के लिए निरंतर काम किया है। उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार और महिला सशक्तिकरण की योजनाओं जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किए गए ठोस कार्यों का भी उल्लेख किया।

Advertisement

लालू-तेजस्वी पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला

इस दौरान, रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने विभिन्न घोटालों का हवाला देते हुए उन पर जमकर निशाना साधा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में लालू यादव को सज़ा हो चुकी है, जबकि तेजस्वी यादव पर 27 अक्टूबर से ट्रायल शुरू होगा।

Advertisement

उन्होंने लालू यादव के रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार का भी ज़िक्र किया, जिसमें रेलवे के दो होटलों को पटना के एक निजी होटल को दिए जाने और इसके एवज में बेली रोड के पास 3.5 एकड़ ज़मीन लेने का आरोप है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि न्यायालय ने इसे एक गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप माना है और इस पर अब ट्रायल चलेगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह मामला भाजपा के कार्यकाल का नहीं है और यह सीबीआई तथा न्यायपालिका में विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार NDA में कठपुतली की तरह...', तेजस्वी ने साधा निशाना

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 28 October 2025 at 22:12 IST