अपडेटेड 28 October 2025 at 20:04 IST

Bihar Election: 'नीतीश कुमार NDA में कठपुतली की तरह, भाजपा उनका इस्तेमाल कर रही, CM नहीं बनेंगे', तेजस्वी ने फिर साधा निशाना

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता निवेश, कारखाने यहां की धरती पर चाहती है। वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी मिले, दवा की व्यवस्था हो, अस्पताल बनें, किसानों की आय दुगना हो, मजदूरों को सम्मान दो, बिहार की जनता भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त, पलायन मुक्त चाहती है।

Follow : Google News Icon  
Tejashwi Yadav
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) | Image: Nitish Kumar/Tejashwi Yadav/X

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की विपक्ष पार्टियों के गठबंधन यानी महागठबंधन ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसका नाम बिहार का 'तेजस्वी प्रण' रखा गया है। राजधानी पटना में एक प्रेस वार्ता के द्वारा महागठबंधन के नेताओं की उपस्थिति में यह जारी किया गया है।
इस दौरान महागठबंधन के सीएम पद के चेहरा और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार की बिहार की जनता मौका चूकेगी नहीं। बिहार की जनता नौकरी, रोजगार वाली सरकार चाहती है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पढ़ाई, दवाई, सिंचाई वाली सरकार चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार NDA में कठपुतली की तरह हैं और भाजपा उनका इस्तेमाल कर रही है।

बिहार की जनता निवेश, कारखाने यहां की धरती पर चाहती है - तेजस्वी यादव

महागठबंधन ने आगामी बिहार चुनाव 2025 के लिए 'बिहार का तेजस्वी प्रण' शीर्षक से अपना घोषणापत्र जारी किया है। इस खास मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें केवल सरकार ही नहीं बनानी, बल्कि बिहार को बनाने का काम करना है।” उन्होंने आगे कहा, "आज महागठबंधन के सभी साथियों ने मिलकर बिहार के लोगों के सामने संकल्प पत्र रखा है।"

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता निवेश, कारखाने यहां की धरती पर चाहती है। वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी मिले, दवा की व्यवस्था हो, अस्पताल बनें, किसानों की आय दुगना हो, मजदूरों को सम्मान दो, बिहार की जनता भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त, पलायन मुक्त चाहती है। उन्होंने कहा कि अफसरशाही हावी, जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जा रही है, विभाग को सचिव चलाने का काम करती है।

भाजपा के लोगों ने नीतीश कुमार को पुतला बनाकर रखा है - तेजस्वी यादव 

इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रदेश की एनडीए सरकार और भाजपा पर भी तंज और निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भाजपा के लोगों ने, भ्रष्ट अधिकारियों ने नीतीश कुमार को पुतला बनाकर रखा है... भाजपा के लोग उनके चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं...केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही पुष्टि कर दी कि अब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनने नहीं जा रहे... INDIA गठबंधन ने मुझे मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है, लेकिन आज तक NDA की ऐसी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस या घोषणा नहीं हुई है कि NDA की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा..."

Advertisement

ये भी पढ़ें - Bihar Election: हर घर नौकरी, 200 यूनिट फ्री बिजली... बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का घोषणापत्र जारी, नाम रखा ‘तेजस्वी प्रण’
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 28 October 2025 at 20:04 IST