अपडेटेड 26 October 2025 at 12:37 IST

VIDEO: धड़ाम से गिरे बाहुबली अनंत सिंह, जिंदाबाद-जिंदाबाद के लग रहे थे नारे, अचानक टूट गया 'छोटे सरकार' का चुनावी मंच

मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह का मंच टूट गया जब वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हालांकि, उन्हें किसी तरह की चोट नहीं लगी।

Follow : Google News Icon  

Anant Singh stage collapsed: बिहार के मोकामा में एक चुनावी सभा के दौरान बाहुबली अनंत सिंह का मंच टूट गया। वह एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जब मंच अचानक से टूट गया और वह धड़ाम से नीचे गिर पड़े। गनीमत यह रही कि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं लगी।

मोकामा के पूर्वी इलाके में अनंत सिंह का तूफान संपर्क अभियान चल रहा था। इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। समर्थकों ने उनके लिए एक छोटा सा मंच बनाया था। जब अनंत सिंह मंच पर पहुंचे और भाषण देने लगे, तो मंच अचानक से टूट गया। हालांकि, अनंत सिंह की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठा लिया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए। इस घटना के बाद अनंत सिंह ने अपनी गाड़ी में बैठकर दूसरी जगह के लिए रवाना हो गए। 

कई बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं अनंत सिंह 

पूर्व विधायक अनंत सिंह को JDU ने इस बार मोकामा से टिकट दिया है। अनंत सिंह बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक हैं और उन्होंने कई बार विधानसभा चुनाव जीते हैं। वह अपनी बाहुबल के लिए जाने जाते हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मंच टूटते ही अनंत सिंह धड़ाम से नीचे जा गिरे…

अनंत सिंह मंच पर थे और उनके एक समर्थक साइड में खड़े होकर माइक थामकर जोरदार भाषण दे रहे थे। चुनावी माहौल में समर्थक अनंत सिंह के हक में वोट करने की अपील कर रहे थे और JDU जिंदाबाद-जिंदाबाद और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जैसे ही समर्थक ने अनंत बाबू जिंदाबाद का नारा लगाया, मंच उसी क्षण चरमराकर टूट गया। यह घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

Advertisement

अनंत सिंह और अन्य भी गिरे मंच टूटते ही अनंत सिंह धड़ाम से नीचे जा गिरे। उनके साथ मंच पर मौजूद बाकी लोग और समर्थक भी संतुलन खोकर नीचे गिर पड़े। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों में तुरंत अफरा-तफरी मच गई। उसके बाद आनन-फानन में लोगों ने बाहुबली नेता अनंत सिंह और गिरे हुए लोगों को टूटे मंच के मलबे से सुरक्षित निकाला। 

यह भी पढ़ें : Delhi Pollution: रेड जोन में 29 इलाके, कई जगहों पर AQI 400 पार

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 October 2025 at 12:32 IST