अपडेटेड 18 September 2025 at 17:17 IST

Bihar: 'कांग्रेस ने PAK की आदत बिगाड़ी थी, आए दिन हमला करते थे, हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ...', बेगूसराय में बोले अमित शाह

Amit Shah in Bihar: विपक्ष और कांग्रेस पर बरसते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी बिहार के युवाओं की चिंता नहीं करते , बांग्लादेश से आए हुए घुसपैठियों की चिंता करते हैं।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah in Bihar
Amit Shah in Bihar | Image: Amit Shah/YouTube

Amit Shah in Bihar: बिहार में चुनावी माहौल जारी है। इस साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। इसको लेकर प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों की चुनावी रैली तेज हो गई है। इस बीच आज गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लिया। अमित शाह ने कहा, "राहुल गांधी की बिहार यात्रा अच्छी शिक्षा, रोजगार, बिजली और सड़कों के लिए नहीं थी, बल्कि 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' थी। अगर गलती से भी उनकी (महागठबंधन) सरकार बन गई, तो बिहार के हर जिले में घुसपैठिए ही घुसपैठिए होंगे।"


इन घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर निकालने का काम करेंगे - अमित शाह

विपक्ष और कांग्रेस पर बरसते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी बिहार के युवाओं की चिंता नहीं करते , बांग्लादेश से आए हुए घुसपैठियों की चिंता करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "बिहार में एक बार फिर से मोदी जी के नेतृत्व में NDA की सरकार बना दो, इन घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर निकालने का काम करेंगे।" अमित शाह ने अपनी रैली में कहा कि घुसपैठियों का वोट कटा है तो लालू जी आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है? उन्होंने आगे कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओं को यहां से संकल्प करके जाना है। घुसपैठिया मुक्त भारत बनाने के लिए यहां NDA की सरकार बनाएं।

हमने ऑपरेशन सिंदूर करके उनके चिथड़े उड़ा दिए - अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "धारा 370 हटाकर पीएम मोदी ने कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ दिया और ये कांग्रेस वालों ने पाकिस्तान की आदत बिगाड़ी थी।" उन्होंने कहा, "आए दिन ये हमला करते थे, एक बार सर्जिकल स्ट्राइक, एक बार एयर स्ट्राइक और नहीं सुधरे तो हमने ऑपरेशन सिंदूर करके उनके चिथड़े उड़ा दिए। पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है।"

Advertisement

बिहार का विजन एक प्रकार से बहुत महत्वपूर्ण विजन - अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि 24 सालों में एक भी दिन ऐसा नहीं है कि मोदी जी ने छुट्टी ली है। उन्होंने कहा कि बिहार का विजन एक प्रकार से बहुत महत्वपूर्ण विजन है। NDA जितना मजबूत होगा बिहार उतना समृद्ध होगा। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी जितनी मजबूत होगी बिहार उतना सुरक्षित होगा। बिहार अगर सुरक्षित समृद्ध होगा तो भारत आगे बढ़ेगा। इसलिए आने वाला चुनाव बिहार और भारत के लिए जरूरी है। 

ये भी पढ़ें - Bihar: चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के खाते में अब हर महीने आएगी इतनी राशि, तो क्या Gen Z को लुभाने में जुटे CM नीतीश?

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 18 September 2025 at 17:17 IST