अपडेटेड 18 September 2025 at 12:07 IST

Bihar: चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के खाते में अब हर महीने आएगी इतनी राशि, तो क्या Gen Z को लुभाने में जुटे CM नीतीश?

विधानसभा चुनाव से CM नीतीश ने राज्य के बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सशक्त और सक्षम बनाने के लिए ये ऐलान किया गया है।

Follow : Google News Icon  
CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar | Image: CM Bihar

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान में बस कुछ ही दिने शेष रह गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से घोषणाओं की बौछार हो रही है। नीतीश हर वर्ग के लोगों को लुभाने में लगे हैं। इस कड़ी में अब बिहार के बेरोगार युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है।


गुरुवार को सीएम नीतीश ने राज्य के बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए नई योजना की शुरुआत की, जिसके तहत 20 से 25 साल की उम्र के उन युवाओं को हर महीने 1000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा, जो न तो नौकरी में हैं और न ही स्वरोजगार से जुड़े हैं। यह भत्ता अधिकतम दो साल तक प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ते के तहत राज्य के युवाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे।

सीएम नीतीश ने युवाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस योजना की जानकारी साझा करते हुए लिखा, नवम्बर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हमलोगों की प्राथमिकता रही है। आप अवगत हैं कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आने वाले समय में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे नौकरी/रोजगार प्राप्त कर सकें।

खाते में हर महीने आएगी इतनी राशि

मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है। इसके अन्तर्गत इंटर उत्तीर्ण युवक/युवतियों को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान एवं वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक/युवतियों को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है। 20-25 आयु वर्ग के वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक/युवतियां जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं तथा नौकरी/रोजगार हेतु प्रयास कर रहे हैं, उनका कोई स्वरोजगार नहीं है अथवा सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है, को भी 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक/युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

Advertisement


राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले। यहां के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें और देश एवं राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

 Gen Z को लुभाने में जुटे नीतीश?

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में हो सकते हैं। ऐसे में नीतीश सरकार की यह घोषणा युवा वोटरों को लुभाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। बता दें कि चुनाव से पहले सीएम नीतीश की ओर से प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के लिए कई बड़े घोषणाएं की जा चुकी है। ऐसे में अब नीतीश Gen Z  को लुभाने में लगे हैं, क्योंकि वो इस बात से भी अवगत की तेजस्वी बेरोजगारी को बिहार चुनाव में बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। वो युवाओं से वादा कर रहे हैं कि अगर उनकी सरकार प्रदेश में बनी तो हर ग्रेजुएट को सरकारी नौकरी मिलेगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  पटना HC ने PM मोदी की मां का AI वीडियो तुरंत हटाने का दिया निर्देश

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 September 2025 at 12:07 IST