अपडेटेड 8 February 2025 at 18:14 IST

कौन हैं रविंद्र नेगी, पटपड़गंज के मैदान में अवध ओझा को दी पटखनी? PM मोदी ने 3 बार छुए थे पैर

पटपड़गंज के मैदान में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा को पटखनी देने वाले रविंद्र नेगी वही बीजेपी प्रत्याशी हैं जिनके पीएम मोदी ने पैर छुए थे।

Follow : Google News Icon  
Ravinder Negi PM Modi
Ravinder Negi PM Modi | Image: x

Who is Ravinder Singh Negi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। आज चुनाव नतीजों की घोषणा से तय हो गया कि भारतीय जनता पार्टी 27 सालों के बाद देश की राजधानी दिल्ली में वापसी करने जा रही है। इस चुनाव में पटपड़गंज विधानसभा सीट काफी ज्यादा चर्चा में रही। यहां से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र नेगी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने पटपड़गंज के मैदान में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा को पटखनी दी है। यह वही भाजपा प्रत्याशी हैं जिनके पीएम मोदी ने पैर छुए थे।

दरअसल, 29 जनवरी 2025, को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करने गए थे। यहां प्रधानमंत्री ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा था और दिल्ली की जनता से एक मौका देने की अपील की थी। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी के साथ सभी उम्मीदवारों का परिचय कराया जा रहा था। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बारी-बारी से सभी प्रत्याशी का नाम ले रहे थे जो पीएम मोदी का स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान एक वाकया हुआ जब पीएम मोदी ने उलटा रविंद्र नेगी (रवि नेगी) के ही पैर छू लिये थे।

जब पीएम मोदी ने छुए थे रविंद्र नेगी के पैर

चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले मंच से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र नेगी को बुलाया गया था। सभी प्रत्याशियों की तरह रविंद्र नेगी भी पीएम मोदी का स्वागत करने आए। इसी दौरान रविंद्र हाथ जोड़ते हुए आगे बढ़ते रहे और पीएम मोदी के नजदीक जाते ही उनके पैर छूए। हालांकि, अपना बड़प्पन दिखाते हुए पीएम मोदी भी हाथ जोड़कर रवि नेगी के आगे नतमस्तक हो गए। इतना ही नहीं, देखा गया कि पीएम मोदी ने उलटा बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र नेगी के तीन बार पैर छूए। यह ऐसा दृश्य था जिसे मंच पर मौजूद सभी बीजेपी पदाधिकारी बस देखते ही रह गए।

रविंद्र सिंह नेगी ने बड़े अंतर से जीत की दर्ज 

बता दें कि शिक्षक के बाद राजनीति में कदम रखने वाले पटपड़गंज से सीट आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा को भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र सिंह नेगी ने 28072 वोटों से हराया है। बीजेपी उम्मीदवार को 74,060 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को 45,988 वोट हासिल हुए। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जब आह श्राप बन जाती है...', अनुपम खेर ने केजरीवाल की हार का कश्मीर पंडितों से जोड़ा कनेक्शन, कह डाली ये बड़ी बात
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 18:04 IST