अपडेटेड 8 February 2025 at 18:04 IST

Delhi Election Results 2025: दिल्ली में हारे नीतीश कुमार, चिराग पासवान भी नहीं कर पाए कमाल... BJP के सहयोगियों को झटका

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। 2013 के बाद ये पहला मौका है, जब आम आदमी पार्टी को विपक्ष में जनता ने बैठाया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Election Results 2025
दिल्ली के चुनाव में नीतीश कुमार और चिराग पासवान के उम्मीदवार हारे. | Image: PTI

Delhi Election Results 2025: दिल्ली के विधानसभा चुनाव ने नीतीश कुमार और चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने दिल्ली के चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारा था और एनडीए में सीट बंटवारे के तहत केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी को भी एक सीट मिल गई थी। हालांकि चिराग पासवान और नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवार अपनी अपनी सीटों पर हार चुके हैं।

दिल्ली में बीजेपी ने जदयू और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ गठबंधन किया था। गठबंधन फॉर्मूले के तहत दिल्ली में बीजेपी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि जदयू को बुराड़ी सीट और लोक जनशक्ति पार्टी को देवली सीट मिली। बुराड़ी से जदयू ने शैलेंद्र कुमार को अपना कैंडिडेट बनाया। चिराग पासवान ने देवली से दीपक तंवर को टिकट दिया था। हालांकि दोनों प्रत्याशियों को हार मिली है।

बुराड़ी और देवली सीट AAP के खाते में

बुराड़ी और देवली विधानसभा सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में आती दिख रही हैं। बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के नेता संजीव झा को बढ़त मिली है, जबकि देवली से आम आदमी पार्टी के प्रेम चौहान ने 36680 वोटों के अंतर से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी दीपक तंवर को हराया है।  

दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी को जीत मिली

8 फरवरी, शनिवार को घोषित दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। 2013 के बाद ये पहला मौका है, जब आम आदमी पार्टी को विपक्ष में जनता ने बैठाया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों ने आम आदमी पार्टी ही नहीं, बल्कि उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया के राजनीतिक भविष्य पर काला दाग लगा दिया है। लगातार तीसरी बार कांग्रेस पार्टी भी शून्य पर आउट हो गई है और राहुल गांधी के खाते में एक और हार जुड़ चुकी है।

Advertisement

दिल्ली में 27 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला है। चुनाव आयोग के नतीजों के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी ने 48 विधानसभा सीटों पर परचम लहराया है। 2015 में 67 और उसके बाद 2020 में दिल्ली में 62 सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी सिमटकर 22 के संख्याबल पर आ गई है। हैरानी इस बात की है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे आम आदमी पार्टी के टॉप लीडर्स को दिल्ली की जनता ने इस बार नकारा है।

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को करारी शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा बनेंगे दिल्ली के नए बीजेपी? रेस में कौन-कौन नेता
 

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 17:39 IST