अपडेटेड 8 February 2025 at 13:36 IST
Delhi New CM: नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को करारी शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा बनेंगे दिल्ली के नए CM? रेस में कौन-कौन नेता
केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली से बीजेपी के प्रवेश वर्मा जीते हैं। दिल्ली के तीन बार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने 4 हजार से अधिक वोट से हराया।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Delhi Election Results 2025: दिल्ली में 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजों में बीजेपी को जनता ने जबरदस्त जनादेश दिया है। हालांकि दिल्ली की जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बेईमान साबित हो गए हैं। दिल्ली में चुनावों से पहले खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने जनता की अदालत में जाने का ऐलान किया था। हालांकि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के झाड़ू को तिनके-तिनके की तरह बिखेर दिया है।
चुनाव आयोग के दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों में बीजेपी ने 47 सीटों पर बढ़त बनाई। इस स्थिति से स्पष्ट है कि यहां घटा-बढ़ी सिर्फ एक दो सीट की ही रह सकती है, लेकिन बीजेपी के पास बहुमत पूरा रहेगा। इधर, आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने सत्ता से नीचे धकेलते हुए 23 सीटों पर ला दिया है। हालांकि यहां सबसे बुरी स्थिति कांग्रेस के लिए बनी है, जिसका लगातार तीसरी बार दिल्ली में खाता नहीं खुला है।
प्रवेश वर्मा बनेंगे दिल्ली के नए CM?
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली से बीजेपी के प्रवेश वर्मा जीते हैं। दिल्ली के तीन बार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने 4 हजार से अधिक वोटों से हराया है। इस जीत के बाद प्रवेश वर्मा को दिल्ली में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री बनाए जाने की भी अटकलें लगने लगी हैं। प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।
Advertisement
दिल्ली में BJP से CM की रेस में कौन-कौन नेता?
प्रवेश वर्मा को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाएं सबसे अधिक हैं। हालांकि बीजेपी में और भी कई बड़े चेहरे हैं, जो मुख्यमंत्री बनने के काबिल हैं और अपनी दावेदारी भी ठोक सकते हैं। इन नेताओं में विजेंद्र गुप्ता से लेकर हरीश खुराना, मनजिंदर सिंह सिरसा का भी नाम लिस्ट में रखा जा सकता है। इनके अलावा तरविंदर सिंह मारवाह का नाम भी हो सकता है, जिन्होंने जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया को हराया है। सार्वजनिक मंच से अमित शाह भी तरविंदर सिंह मारवाह की जमकर तारीफ कर चुके हैं।
AAP की टॉप लीडर्स चुनाव हारी
आम आदमी पार्टी की सबसे टॉप लीडर्स ही दिल्ली में चुनाव हार गई है। इन लीडर्स में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं। मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती चुनाव हार चुके हैं। ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज भी हार की लाइन में खड़े हैं। मालवीय नगर में सोमनाथ भारती को हार का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि आतिशी ने कालकाजी में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हरा आम आदमी पार्टी की थोड़ी लाज बचाने की कोशिश की है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 13:36 IST