अपडेटेड 8 February 2025 at 16:19 IST

Delhi VIP Seat Results: केजरीवाल-सिसोदिया हारे, प्रवेश वर्मा जीते, दिल्ली के दिग्गजों में कौन हारा-कौन जीता? पूरी List

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों अपनी-अपनी सीटों से चुनाव हार गए हैं। केजरीवाल ने नई दिल्ली से चुनाव लड़ा, जबकि मनीष सिसोदिया जंगपुरा के खड़े थे।

Follow : Google News Icon  
arvind kejriwal, minister atishi and manish sisodia
अरविंद केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया | Image: Facebook

Delhi Election Results 2025: देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनावों में जबरदस्त उलटफेर हुआ है। पिछले दो विधानसभा चुनावों में लगभग क्लीन स्वीप करने वाली आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी की सबसे टॉप लीडर्स ही दिल्ली में चुनाव हार गई है। इन लीडर्स में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं।

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों ही अपनी-अपनी विधानसभा सीटों से चुनाव हार गए हैं। केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था, जबकि मनीष सिसोदिया इस बार पटपड़गंज की जगह जंगपुरा के खड़े थे। दोनों ही लीडर चुनाव हार चुके हैं। पटपड़गंज में अवध ओझा भी हार के नजदीक हैं और कालकाजी विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी भी पिछड़ रही हैं। बीजेपी के उम्मीदवार दुष्यंत गौतम करोलबाग विधानसभा सीट पर पिछड़े हैं।

दिल्ली के दिग्गजों में कौन हारा-कौन जीता?

  • अरविंद केजरीवाल (AAP)- नई दिल्ली सीट से हारे
  • आतिशी (AAP)- कालकाजी विधानसभा सीट से जीतीं
  • मनीष सिसोदिया (AAP)- जंगपुरा विधानसभा सीट से हारे
  • अवध ओझा (AAP)- पटपड़गंज सीट से हारे
  • प्रवेश वर्मा ( BJP )- नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीते
  • रमेश बिधूड़ी (BJP)- कालकाजी विधानसभा सीट से हारे
  • संदीप दीक्षित (कांग्रेस)- नई दिल्ली सीट से चुनाव हारे
  • गोपाल राय (AAP)- बाबरपुर सीट से जीते
  • कुलदीप कुमार (AAP)- कोंडली से जीते
  • अमानतुल्लाह खान (AAP)- ओखला से जीते
  • मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP)- राजौरी गार्डन सीट से जीते
  • रागिनी नायक (कांग्रेस)- वजीरपुर से चुनाव हारीं
  • कपिल मिश्रा (BJP)- करावल नगर से जीते
  • सौरभ भारद्वाज (AAP)- ग्रेटर कैलाश सीट से हारे
  • वीरेंद्र कादियान (AAP)- दिल्ली कैंट से जीते
  • विजेंद्र गुप्ता (BJP)- रोहिणी से जीते
  • हरीश खुराना (BJP)- मोतीनगर से जीते
  • अलका लांबा (कांग्रेस)- कालकाजी से चुनाव हारीं
  • देवेंद्र यादव (कांग्रेस)-  बादली सीट से हारे
  • सोमनाथ भारती (AAP)- मालवीय नगर सीट से हारे

दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए आए चुनाव नतीजों में बीजेपी को जनता ने जबरदस्त जनादेश दिया है। हालांकि दिल्ली की जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बेईमान साबित हो गए हैं। दिल्ली में चुनावों से पहले खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने जनता की अदालत में जाने का ऐलान किया था। हालांकि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के झाड़ू को तिनके-तिनके की तरह बिखेर दिया है।

फिलहाल चुनाव नतीजों में बीजेपी को 45 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है। दोपहर एक बजे तक मतगणना के आंकड़ों में बीजेपी ने 47 सीटों पर बढ़त बनाई है। फिलहाल की स्थिति से स्पष्ट है कि यहां घटा-बढ़ी सिर्फ एक दो सीट की ही रह सकती है। आम आदमी पार्टी को इस बार दिल्ली की जनता ने सत्ता से नीचे धकेलते हुए 23 सीटों पर ला दिया है। हालांकि यहां सबसे बुरी स्थिति कांग्रेस के लिए बनी है, जिसका लगातार तीसरी बार दिल्ली में खाता नहीं खुला है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मोतीनगर, मादीपुर, विकासपुरी में बीजेपी को बढ़त, तिलक नगर में आम आदमी पार्टी आगे

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 13:11 IST