sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 16:42 IST, February 4th 2025

जमकर करें दिल्ली में मतदान, अगले दिन सैलून और ब्यूटी पार्लर में मिलेगी 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट, जानें कैसे

दिल्ली के सैलून और ब्यूटी पार्लर मतदान करने वाले लोगों को 20-50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। दुकानें, रेस्तरां, होटल, मॉल और कॉफी शॉप पर भी ग्राहकों को छूट मिलेगी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Get 20 to 50 percent discount in salons and beauty parlors by voting in Delhi
सैलून और ब्यूटी पार्लर में विशेष छूट | Image: Canva

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (5 फरवीर) को 70 सीटों पर वोटिंग होनी है। इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी करती हैं। दिल्ली के लोग अधिक से अधिक मतदान कर करें इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में मतदान के दिन 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। अब मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘चैंबर ऑफ ट्रेड्स एंड इंडस्ट्रीज’ (CTI) ने बड़ी पहल की है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से महज एक दिन पहले ‘चैंबर ऑफ ट्रेड्स एंड इंडस्ट्रीज’ ने घोषणा की है कि शहर भर के सैलून और ब्यूटी पार्लर मतदान करने वाले लोगों को 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। सैलून के अलावा, दुकानें, रेस्तरां, होटल, मॉल, कॉफी शॉप और ढाबे सहित अलग-अलग व्यवसाय भी मतदान करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे।

कब मिलेगी छूट?

CTI ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि करीब 500 सैलून और ब्यूटी पार्लर मतदान के अगले दिन 6 फरवरी को ये छूट प्रदान करेंगे। इस पहल का उद्देश्य दिल्ली में मतदान को बढ़ावा देना है। सीटीआई अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि यह प्रयास अधिक मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए है। गोयल ने कहा, ‘‘यह पहल पांच फरवरी को अधिक लोगों को अपना वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेगी और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।’’

किसे मिलेगा फायदा?

उन्होंने कहा कि सीटीआई से जुड़े 500 से अधिक सैलून मालिक और मेकअप कलाकार इस पहल में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जो मतदाता 6 फरवरी को ‘फेशियल, शेव, हेयरकट, मसाज और डी-टैन ट्रीटमेंट’ जैसी सेवाओं का लाभ उठाते हैं, उन्हें 20 से 50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह ऑफर उन पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए खुला है, जो वोट डालने के सबूत के तौर पर अपनी उंगली पर लगी वोटिंग स्याही दिखाते हैं।’’

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 ‘तृतीय लिंग’ मतदाता हैं। आयोग ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 733 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। आयोग ने कतार व्यवस्था प्रणाली (क्यूएमएस) ऐप भी पेश किया है, जिससे मतदाता मतदान केंद्रों पर भीड़ के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने 7 जनवरी को लागू हुई आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने चुनाव अवधि के दौरान कानून उल्लंघन के अलग-अलग मामलों में 33,434 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। चुनाव की तैयारी के लिए आयोग ने अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

(भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: क्या उत्तराखंड और गुजरात की तरह महाराष्ट्र में भी लागू होगी समान नागरिक संहिता? डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने दिया जवाब 

अपडेटेड 16:47 IST, February 4th 2025