पब्लिश्ड 18:07 IST, February 3rd 2025
Delhi Elections 2025 : दिल्ली चुनाव के दिन किस समय शुरू होगी Delhi Metro की सेवाएं, ये रहा पूरा टाइम टेबल
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने चुनाव के लिए अपने सेवाओं की समय सीमा को बढ़ाया है। 5 फरवरी को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी और परिणाम वाले

Delhi Metro Rail Corporation: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव-प्रचार का शोर थम गया है। 70 सीटों के लिए 5 फरवीर को होने वाले मतदान में 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं। तो वहीं दिल्ली की लाइफ लाइन दिल्ली मेट्रो ने भी पूरी तैयारी कर रखी है।
अपने पंसदीदा उम्मीदवार को वोट करने में मतदाता को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने चुनाव के लिए अपनी सेवाओं की समय सीमा को बढ़ाया है। 5 फरवरी को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी और परिणाम वाले दिन 8 फरवरी को भी सुबह 4 बजे से मेट्रो चलेगी।
मतदान और मतगणना के दिन दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेन सेवाएं अपने टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे शुरू होंगी, ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें। सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। सुबह 6:00 बजे के बाद नियमित मेट्रो ट्रेन सेवाएं पूरे दिन चलेंगी। इसके अलावा, चुनाव ड्यूटी के बाद देर से लौटने वाले मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवाओं के समय को भी बढ़ाया गया है।
मेट्रो लाइन का बढ़ा समय
रेड लाइन पर मेट्रो सेवा का समय रात 11 बजे से बढ़ाकर 12 बजे कर दिया गया है। येलो लाइन के मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक रात 11 बजे से 11:30 बजे तक और समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक रात 11 बजे से पौने बारह बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। दिल्ली मेट्रो के बयान के मुताबिक, ब्लू लाइन पर मेट्रो की आवाजाही का समय बढ़ाकर रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर दिया गया है, जबकि वॉयलेट लाइन पर समय बढ़ाकर रात 12 बजे और रात 1 बजे कर दिया गया है।
दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को होने वाले चुनाव होना है। प्रचार खत्म होने से पहले सोमवार को तीनों प्रमुख दलों के बड़े नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अंतिम प्रयास के तहत रोड शो, जनसभाएं, पदयात्राएं कीं और बाइक रैलियां निकालीं। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: 'अगर 2027 में BJP के 50 MLA भी आए तो हम...', अखिलेश के सामने ही सपा सांसद ने कर दिया ऐलान- छोड़ दूंगा राजनीति
अपडेटेड 19:05 IST, February 3rd 2025