अपडेटेड 8 February 2025 at 19:42 IST

Delhi Election Results: 'दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का सुकून है', PM मोदी ने जीत पर दिल्ली वासियों को सिर झुकाकर किया नमन

देश की राजधानी में 27 साल बाद वापसी करने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की। साथ ही दिल्ली की जनता का सिर झुकाकर नमन किया।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
PM Modi | Image: x

PM Modi at BJP headquarter: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ गए हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में नई सरकार बनाने जा रही है। राजधानी की सत्ता पर बीजेपी का मुख्यमंत्री बनना तय हो चुका है। बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। 27 साल बाद देश की राजधानी में वापसी करने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नई दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है।  ऐतिहासिक जीत के मौके पर पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधत करते हुए कहा कि आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है।

'मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन'

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने हर दिल्ली वासी के नाम एक पत्र भेजा था और आप सबने हर परिवार में मेरा ये पत्र पहुंचाया था। मैंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में भाजपा को सेवा का अवसर दीजिए, दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए।

बीजेपी पर भरोसा जताने के लिए जनता का आभार जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं। मैं दिल्ली वासियों के आभार व्यक्त करता हूं।

Advertisement

27 साल के बाद राजधानी दिल्ली में खिला कमल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए आए चुनाव नतीजों में बीजेपी को जनता ने जबरदस्त जनादेश दिया है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से बीजेपी ने 48 और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटें जीती। जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: Delhi Election Results: 'दिल्ली में आज विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है', PM मोदी ने बताया हार किस-किस की हुई

 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 19:04 IST