पब्लिश्ड 20:11 IST, February 5th 2025
P-MARQ EXIT POLL: किसे सीएम बनाना चाहती है दिल्ली की जनता? केजरीवाल को लेकर क्या है राय, जानें कौन है पहली पसंद
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। आइए जानें PMARQ के अनुसार दिल्ली की जनता की पहली पसंद कौन है?

P-MARQ EXIT POLL: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद PMARQ की ओर से जारी एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हुई है। आइए जानें PMARQ के अनुसार दिल्ली की जनता की पहली पसंद कौन है?
PMARQ की ओर से एग्जिट पोल के जो नतीजे सामने आए हैं, उसके अनुसार 38 फीसदी जनता आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बतौर सीएम पसंद करती है। आतिशी 12 फीसदी लोगों की पसंद है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और भारतीय जनता पार्टी के मनोज तिवारी को महज 6 फीसदी जनता सीएम के तौर पर देखना चाहती है। सर्वे में एक खास बात ये है कि 33 फीसदी जनता ऐसी है, जो बीजेपी का सीएम चाहती है। वहीं अन्य में 5 फीसदी जनता ने हामी भरी है।

दिल्ली Poll Of Polls में BJP को बहुमत
अब तक किए गए 6 पोल्स में दिल्ली की जनता बीजेपी को सत्ता सौंपती हुई दिखाई दे रही है। सर्वे एजेंसी मैट्रिज के अनुसार से 35-40 सीट भाजपा को 32-37 सीट आप और 0-1 सीट कांग्रेस को मिल रही है। पीपुल्स इनसाइट के आंकड़े के अनुसार 40-44 सीट भाजपा को, 25-29 सीट आप को और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलती हुई नजर आ रही है।
पीपुल्स पल्स के सर्वे में भाजपा को 51 - 60 और आप को 10-19 सीट मिली है। वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा है। जेवीसी पोल्स के एग्जिट पोल में भाजपा को 39-45 सीट, आप को 22 - 31 सीट, और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल रही है। पी-मार्क्स के एग्जिट पोल के सर्वे में भाजपा 39-49 सीटें, आप 21-31 सीटें और कांग्रेस 0-2 लेकर आ रही है।
अपडेटेड 20:11 IST, February 5th 2025