अपडेटेड 20:29 IST, February 5th 2025
P-MARQ EXIT POLL: एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली चुनाव में BJP को सत्ता! जानिए कितनी सीटों का अनुमान
P-MARQ EXIT POLL: दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए। PMarq के अनुसार जानें रिजल्ट।

P-MARQ EXIT POLL: दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शाम को 6 बजे समाप्त हो गई। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक दिल्ली की 70 सीटों पर 57.70 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ रहे हैं। Pmarq की ओर से जो एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं, उसके अनुसार राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।
PMarq के अनुसार एग्जिट पोल के जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें दिल्ली में बीजेपी सरकार बना रही है। PMarq के अनुसार आप को 42 फीसदी वोट मिल रहे हैं। भाजपा को 45 फीसदी, कांग्रेस को 9 और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल रहे हैं। इसके साथ ही सर्वे में आम आदमी पार्टी को 21-31 सीट, भाजपा को 39-49 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल रही है।

PMarq के अनुसार पुरुष-महिलाओं का वोट प्रतिशत
46 फीसदी महिलाओं और 41 फीसदी पुरुष ने वोट दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी को 46 फीसदी पुरुष और 43 फीसदी महिलाओं ने वोट किया। कांग्रेस को 9 फीसदी पुरुष वर्ग का समर्थन मिला है, वहीं तीन फीसदी महिलाओं का वोट उनके पास गया।

किस पार्टी को किस जाति का कितना मिला वोट?
एग्जिट पोल में जातियों के वोट की बात करें तो किस पार्टी को कितना वोट मिला है, इसमें सामान्य, ओबीसी, एससी-एसटी, मुस्लिम और अन्य जातियों को शामिल किया गया है। सामान्य वर्ग की बात करें तो सबसे ज्यादा वोट 53 प्रतिशत बीजेपी, 40 प्रतिशत आम आदमी पार्टी , 5 प्रतिशत कांग्रेस और 2 प्रतिशत अन्य के खाते में गया है। वहीं ओबीसी वोटर्स की बात करें तो 46 प्रतिशत बीजेपी, 43 प्रतिशत AAP, 8 प्रतिशत कांग्रेस और 3 प्रतिशत अन्य के खाते में। एससी-एसटी की बात करें तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी को 45-45 प्रतिशत, कांग्रेस को 9 प्रतिशत और अन्य के खाते में एक प्रतिशत वोट।
दिल्ली की जनता ने इन मुद्दों पर डाला वोट
Matrize के अनुसार दिल्ली की जनता ने सबसे ज्यादा वोट बेरोजगारी के मुद्दे पर दिया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भ्रष्टाचार का मुद्दा रहा, जिस पर वोटिंग हुई। तीसरे नंबर पर बढ़ती महंगाई, चौथे पर सड़क, पांचवें पर मुफ्त बिजली और पानी, छठे नंबर पर इनकम टैक्स में राहत, और सातवें नंबर पर बढ़ता प्रदूषण का मुद्दा रहा। वहीं स्विंग वोटर्स ने सबसे कम फीसदी वोट किया।
पब्लिश्ड 18:55 IST, February 5th 2025