पब्लिश्ड 19:24 IST, February 3rd 2025
'शीशमहल में नहीं रहेगा BJP का CM', द्वारका में केजरीवाल पर बरसे अमित शाह, बोले- दर्शन के लिए खोलेंगे...
दिल्ली चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का सीएम शीशमहल में नहीं रहेगा, बल्कि इसे दर्शन के लिए खोल देंगे।

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया। नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल पर बरसते हुए अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल बड़ी बहुमत से चुनाव हारने जा रहे हैं। इन्होंने कहा मैं पॉलिटिक्स में नहीं आऊंगा, कहा था सरकारी गाड़ी, बंग्ला, सिक्योरिटी नहीं लूंगा। चार बांग्ला तोड़कर शीश महल बनाया।
द्वारका में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि शीशमहल में 6 करोड़ का मार्बल लगाया गया है। शौचालय में सोने का कमोड, 52 करोड़ रुपया अपने निवास पर खर्च कर दिया। इन्होंने शराब का घोटाला किया, क्लास रूम का घोटाला किया, वक्फ की जमीन बेच दी। बड़े मिया और छोटे मिया दोनों जेल में गए। बता दें, दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होना है और आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
भाजपा का सीएम शीशमहल में नहीं रहेगा: अमित शाह
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने ऐलान किया है कि बीजेपी की सरकार अगर दिल्ली में आती है, तो नया सीएम शीशमहल में नहीं रहेगा। गृह मंत्री ने द्वारका में आयोजित जनसभा में कहा, "भाजपा के मुख्यमंत्री ऐसे बंगले में नहीं रहेंगे, बल्कि हम इसे जनता के देखने के लिए खोल देंगे ताकि आपको पता चले कि शीश महल कैसा दिखता है।"
EVM का बटन इतने जोर से दबाएं कि शीशमहल टूट जाए: अमित शाह
उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ईवीएम का बटन इतनी जोर से दबाएं कि केजरीवाल के शीशमहल के शीशे टूट जाएं। सिसोदिया पर हमला करते हुए उन्होंने आप नेता पर शिक्षा की उपेक्षा करने और इसके बजाय धार्मिक स्थलों के निकट के स्थानों सहित दिल्ली के हर कोने में शराब की दुकानें खोलने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत में आतंकवाद का खात्मा करने का काम किया है और उनकी सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद का उन्मूलन कर देगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने यह भी कहा कि केजरीवाल, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और महबूबा मुफ्ती सहित विपक्षी नेता चेतावनी देते थे कि अगर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया तो खून की नदियां बहेंगी।
केंद्रीय गृहमंत्री ने 2016 के अंत में पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादी शिविरों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में हमले करवाए, वे भूल गए कि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, मनमोहन सिंह नहीं। हमने 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों को ढेर कर दिया।"
अपडेटेड 19:30 IST, February 3rd 2025